दिल्ली : किसान आंदोलन खत्म होने के बाद आज से सभी मार्गों पर, यातायात सुचारू रूप से चलने की संभावना

किसानों का आंदोलन ख़तम होने के बाद दिल्ली-एनसीआर के सभी बार्डर पर यातायात चालू करने की तैयारी चल रही है। इस बीच पुलिस प्रशासन की ओर से दावा किया जा रहा है कि अगले 24 से घंटे के दौरान दिल्ली-एनसीआर के सभी बार्डर पर यातायात सामान्य हो जाएगा। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बार्डर के पास जीटी रोड पर प्रदर्शनकारियों की वापसी के बाद मंगलवार से आवागमन शुरू हो सकता है।

सोनीपत के अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा की सीमा तक जीटी रोड पूरी तरह से साफ हो चुका है। दिल्ली की सीमा में कुछ बैरिकेड्स लगे हैं, जिसे मंगवलार तक हटाकर रोड को साफ कर दिया जाएगा।कुंडली-सिंघु बार्डर पर यातायात शुरू करवाने के लिए युद्घस्तर पर कार्य किया जा रहा है। इस मार्ग पर यातायात को बहाल करने के सभी प्रबंध किए जा रहे हैं। सघु बार्डर तक जिले की सीमा में लगे सभी अवरोधों को हटा दिया गया है। दिल्ली की सीमा में भी अवरोधों व दीवारों को हटाने का काम  एनएचएआइ व दिल्ली प्रशासन द्वारा शुरू कर दिया गया है।

इस मार्ग पर बने सभी गड्ढों को 24 घंटे के अंदर भरवा दिया जाएगा।आंदोलन की वजह से जीटी रोड एक जगह पर ज्यादा खराब हो गया है। इसके अलावा सर्विस लेन भी पूरी तरह से टूट चुका है। उपायुक्त सिवाच ने कहा कि रोड के एक हिस्से में 700-800 मीटर पैच खराब है। इसे बनाना जरूरी है, लेकिन एनजीटी ने बढ़ते प्रदूषण के कारण फिलहाल एनसीआर में निर्माण पर रोक लगा रखा है। इसके लिए चंडीगढ़ उच्च अधिकारियों के अलावा अन्य संबंधित अधिकारियों से विशेष अनुमति ली जाएगी।

दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बार्डर जमा प्रदर्शनकारी लौट चुके हैं, जो बचे हैं उनकी संख्या बेहद कम है। वहीं, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पूरी तरह से खाली हो गया है, लेकिन इसे वाहनों के लिए नहीं खोला गया है। वजह यह है कि प्रदर्शनकारियों ने हाईवे को काफी नुकसान पहुंचाया है। डिवाइडर और दीवार तोड़ को भी दिया है, पोल काट दिए हैं। यहां सड़क भी दरक गई है। ऐसे में पूरी तरह ठीक होने के बाद ही यहां पर यातायात की अनुमति दी जाएगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More