महोबा : अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष बने राजकुमार द्विवेदी, महामंत्री पद पर राजेन्द्र तिवारी ने मारी बाजी

महोबा। जिला अधिवक्ता समिति का निर्वाचन शनिवार को गहमागहमी के बीच हुआ। अध्यक्ष पद पर राजकुमार द्विवेदी इसके पूर्व वह अध्यक्ष व वरिष्ठ उपाध्यक्ष रह चुके है | राजकुमार द्विवेदी ने अपने प्रतिद्वंदी रामसजीवन को महज छह वोट से हराकर जीत दर्ज की जबकि राजेंद्र तिवारी महामंत्री बने। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को अधिवक्ताओं ने माला पहनाकर खुशी जताई।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ज्योति प्रकाश तिवारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी कामता श्रीवास्तव, जीतेंद्रनाथ द्विवेदी, प्रमोद सक्सेना आदि की देखरेख में सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक मतदान कराया गया। 444 सदस्यों में से 423 ने वोट डाले। देर शाम जारी हुए परिणाम में अध्यक्ष पद पर राजकुमार द्विवेदी को 141, रामसजीवन को 135 व लाखन सिंह तोमर को 134 वोट मिले जबकि नौ वोट अवैध घोषित किए गए। अध्यक्ष पद पर छह मतों से राजकुमार द्विवेदी को विजयी घोषित किया गया।
महामंत्री पद पर राजेेंद्र तिवारी ने 229 मतों के साथ जीत दर्ज की जबकि उनके प्रतिद्वंदी बलदेव प्रसाद को 97 और कामता विश्वकर्मा को 87 वोट से संतोष करना पड़ा। कोषाध्यक्ष पद पर रामनरेश और वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रविकांत त्रिपाठी जीते। मनीष कुमार चौवे को कनिष्क उपाध्यक्ष में विजय प्राप्त हुई| नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को समर्थकों ने फूलमाला पहनाकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। इस दौरान संदीप पांडेय, संजय कुमार अनुुरागी, कुलदीप रैक्वार, भगवानदास, ज्योति चतुर्वेदी समेत तमाम अधिवक्ताओं ने खुशी जताई।

रिपोर्ट – राजीव तिवारी
सम्वाददाता दैनिक राष्ट्रीय जजमेंट जनपद – महोबा
ख़बरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें
Mob – 7380379599
WhatsApp – 7380379599
Email- rt929099@gmail.com

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More