भाजपा सांसद ने बताया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अगला प्रधानमंत्री पद का दावेदार

भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष और मुजफ्फरपुर से सांसद अजय निषाद अक्सर अपने बयानों की वजह से हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराधिकारी को लेकर दिया उनका एक बयान इन दिनों तेजी से इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने वर्तमान में up के सीएम योगी आदित्यनाथ  को देश का भावी पीएम बताया है।

यह बात उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी मुखिया  मुकेश सहनी के यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में उतरने की घोषणा के संदर्भ में कही है। हालांकि योगी के पीएम होने वाली बात अधिक शेयर की जा रही है

तब्लिगी जमात, मदरसों में आतंकवाद, खुले नमाज समेत अनेक मुद्​दों पर खुलकर अपनी बातों को रखने वाले मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद देश के भावी प्रधानमंत्री को लेकर दिए अपने बयान की वजह से चर्चा में आ गए हैं। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 और मंत्री मुकेश सहनी के संदर्भ में गए पूछे एक सवाल के जवाब में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देश का भावी प्रधानमंत्री बताया।

उनके इस बयान पर प्रधानमंत्री पद की इच्छा रखने वाले भाजपा के एक पूर्व अध्यक्ष की क्या प्रतिक्रिया होगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा इसी कारण 2022 में उत्तर प्रदेश में योगी के रथ को रोकने के लिए पार्टी के अंदर ही योगी को कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है जिसमें एक मामला गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टोनी की बर्खास्तगी को लेकर भी चल रहा है

सांसद अजय निषाद ने मंत्री मुकेश सहनी की मंशा पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान एनडीए का हिस्सा बनने पर भाजपा ने अपने कोटे की 11 सीटें उनको दीं। इसमें से उन्होंने एक भी अपने समाज के नेताओं को नहीं दी। इस बात से सहज रूप से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे इस समाज के लिए क्या कुछ करना चाह रहे हैं। अब आरक्षण का रोना रो रहे हैं। ये व्यवसायी हैं और राजनीति में भी व्यवसाय करने आए हैं। बाकी सब ढोंग है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More