समूचे उत्तर प्रदेश में शीत लहर से जनजीवन प्रभावित

दिसंबर के तीसरे सप्ताह से मौसम में अब ठंड बढ़ रही है। बर्फीली हवाओं के चलने के बाद मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। हालांकि, बुधवार के बाद तापमान में वृद्धि हो सकती है। रविवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस तो वहीं अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ है। वहीं, शहर का औसत एक्यूआइ 211 पर दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार आगामी हफ्ते में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शीत लहर पूर्वी उत्तर प्रदेश की अपेक्षा ज्यादा प्रभावी होगी।

आने वाले दिनों में धीरे धीरे ठंड बढ़ने वाली है। आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, अवध और बुंदेलखंड क्षेत्र के कुछ जिले मेरठ, सहारनपुर, शामली, बागपत, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, हमीरपुर, महोबा, झांसी और आस पास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

आने वाले तीन दिनों के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दिन और रात दोनों में तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस तक कम रहेगा। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, बांदा, कौशांबी, गोंडा के आस पास ठंडी हवाओं का असर देखा जा सकता है। इस दौरान छोटे स्कूली बच्चों का खास ध्यान रखा जाना जरूरी है। वहीं, बड़े बुजुर्ग भी सावधानी बरतें। पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर प्रदेश में नहीं है पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के पूर्वी राज्यों में बारिश की संभावना है।

चित्रकूट और इटावा सबसे सर्द, तीन की मौत: सर्द हवा के कारण रात के तापमान में गिरावट आई है। रविवार को चित्रकूट और इटावा में न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं, सर्दी के कारण तबीयत बिगड़ने से चित्रकूट के बरगढ़ में 84 वर्षीय बुजुर्ग, फतेहपुर की बिंदकी तहसील के रुस्तमपुर गांव में 38 वर्षीय युवक और उन्नाव के दही थानाक्षेत्र के घटोरी मजरा तारगांव में 52 वर्षीय किसान की मौत हो गई। इसी तरह फतेहपुर में न्यूनतम पारा पांच डिग्री, महोबा में 5.3, हमीरपुर व उन्नाव में छह, बांदा में सात, कन्नौज व कानपुर देहात में 7.4, फर्रुखाबाद में आठ, जालौन में नौ और औरैया में न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More