शेयर मार्केट हुआ धड़ाम, निवेशकों के करोड़ रूपये हुए स्वाहा

लखनऊ । शेयर बाजार में हफ्ते के पहले दिन आज बड़ी गिरावट दर्ज हुई. सेंसेक्स इस समय 1657 पॉइंट्स टूटकर 55,354 पर पहुंच गया है. इस वजह से पहले ही 60 सेकेंड में मार्केट कैप 5.53 लाख करोड़ रुपए घटकर 253.94 लाख करोड़ पर आ गया था. इस समय यह 250.85 लाख करोड़ रुपए है यानी 9 लाख करोड़ कमी कमी आई है शुक्रवार को यह 259.47 लाख करोड़ रुपए था।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज 494 पॉइंट्स टूटकर 56,517 पर खुला था. हालांकि इसने पहले ही मिनट में 56,104 का निचला स्तर भी बना लिया। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में केवल सनफार्मा ही बढ़त में है। बाकी इसके 29 शेयर्स में भारी गिरावट है. टाटा स्टील और SBI 4-4% से ज्यादा गिरे, जबकि HDFC बैंक, इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एयरटेल, टेक महिंद्रा जैसे शेयर 3-3% से ज्यादा टूटे है।

मार्केट में मारुति, NTPC, कोटक बैंक, रिलायंस, ITC, टाइटन के शेयर भी 2-2% से ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स के करीब सभी इंडेक्स गिरावट में हैं. उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का है। फ्टी भी 510पॉइंट्स की गिरावट के साथ 16,474 पर पहुंच गयाहै। निफ्टी के 50 शेयर्स में से 48 शेयर्स गिरावट में हैं और केवल 2 बढ़त में कारोबार कर रहे है। इसका मिड कैप, फाइनेंशियल, बैंकिंग और नेक्स्ट 50 इंडेक्स काफी ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहे है। निफ्टी बैंक 3%, मिडकैप इंडेक्स 3%, नेक्स्ट 50 2.59 और फाइनेंशियल इंडेक्स 2.50% टूट गया है।

इसके प्रमुख गिरावट में टाटा मोटर्स का शेयर 4, JSW 4, टाटा स्टील 3.50, SBI 3.32 और इंडसइंड बैंक 3% टूटे हैं. सिप्ला और विप्रो बढ़त में कारोबार कर रहे हैं. इससे पहले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में शेयर बाजार में भारी गिरावट रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स शुक्रवार को 889 पॉइंट्स टूटकर 57,011 पर बंद हुआ था. इंडसइंड बैंक का शेयर 4.71% टूटा था मार्केट कैप 4.55 लाख करोड़ रुपए घटा था।

गिरावट का मुख्य कारण ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले, विदेशी निवेशकों द्वारा बिकवाली और सेंट्रल बैंक द्वारा ब्याज दरों को बढ़ाए जाने की आशंका है. पिछले 40 दिनों में विदेशी निवेशकों ने बाजार से 80 हजार करोड़ रुपए निकाल लिए हैं. बैंक ऑफ इंग्लैंड ने अचानक 0.15 से 0.25% रेट बढ़ा कर चौंका दिया है

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More