कई ग्राम पंचायतों मे स्ट्रीट लाइटे खराब,विभागीय अधिकारी ऊपर से रोक का दे रहे हवाला

सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा जल्द होने ही वाली है वही सुल्तानपुर जिले की कई ग्राम सभाओं में वर्तमान योगी सरकार के विकास मे पलीता लगा रहे जिले के ग्राम पंचायतअधिकारी और जिला पंचायत अधिकारी एक और योगी और बीजेपी सरकार जहां विकास का डंका पीट रही है वहीं ठंड के मौसम में कई ग्राम सभा एवं ग्राम पंचायतें आज भी अंधेरे में रहने के लिए मजबूर है जहां शाम होते ही पूरा का पूरा गांव ना केवल अंधेरे में डूब जाता है

बल्कि असामाजिक तत्वों को चोरी हत्यार मारपीट करने में आसानी होती है सुल्तानपुर के विकासखंड धनपतगंज विकासखंड बल्दीराय विकासखंड दुबेपुर लगभग सभी ग्राम सभाओं में यही हाल है रोड लाइट स्ट्रीट लाइट पूरी तरह से गायब है ग्राम सभा और ग्राम पंचायतों मे छोटी छोटी गलियों से लेकर चौक चौराहा तक अंधेरे में डूबा हुआ है ऐसा नहीं इसकी जानकारी ग्राम प्रधानों जिला पंचायत सदस्यों एवं खंड विकास अधिकारियों को नहीं है

इसके बावजूद कोई कुछ करने के लिए तैयार नहीं ग्राम सभा और ग्राम पंचायतों में अंधेरे की शिकायत करने पर ग्राम विकास अधिकारी और जिला पंचायत अधिकारियों द्वारा यह रिपोर्ट लगा दी जाती है कि स्ट्रीट लाइट व रोड लाइट पर शासन-प्रशासन से रोक लगी हुई है और शासन एवं प्रशासन की तरफ से ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधानों कोई निर्देश दिया गया मनरेगा से सामूहिक शौचालय विद्यालय पंचायत घर के निर्माण एवं सौंदर्यीकरण के बाद ही मनरेगा ग्रामीण विकास धनराशि को खर्च किया जाय लेकिन रोड लाइट स्ट्रीट लाइट ना होने पर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को जंगली जानवरों सर्प और बिच्छू का कई बार शिकार होना पड़ता है

सबसे बड़ी समस्या महिलाओं के लिए है जो असामाजिक तत्वों का शिकार बन जाती है जहां एक ओर वर्तमान योगी सरकार उत्तर प्रदेश में चारों ओर विकास का डंका पीट रही है वही विकासखंड धनपतगंज की कई ग्राम सभाएं पूरी तरह से अंधेरे में डूबी हुई है जिसकी शिकायत कई बार संबंधित अधिकारियों से की गई यही नहीं सरैया न्याय पंचायत की कई ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधानों ग्राम विकास अधिकारी एवं विकास खंड धनपतगंज के खंड विकास अधिकारी संदीप सिंह से भी स्ट्रीट लाइट रोड लाइट के संबंध में बात की गई तो सभी ने सहायक विकास अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्ट्रीट लाइटों रोड लाइटों पर रोक का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लिया

सवाल यही उठता है कि ज़ब बीजेपी सरकार ग्राम सभाओं और ग्राम पंचायतों को स्ट्रीट लाइट रोड लाइट की व्यवस्था नहीं दे सकती तो विकास के नाम का डंका ही क्यों पीटती सुल्तानपुर के विकासखंड धनपतगंज की सरैया न्याय पंचायत की कई ग्राम सभाओं जैसे केवटली बारसिन ब्राहिमपुर रामनगर चैती का पुरवा डाविया बढ़न पुर सरैया इन सभी ग्राम सभाओं से अंधेरा कब दूर होता है और क्या संबंधित अधिकारी रोड लाइट स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करा पाते हैं या फिर इन ग्राम सभाओं के लोगों को अंधेरे में ही रहकर बीजेपी का विकास देखना होगा
R.J-सुल्तानपुर से मुकेश दुबे की रिपोर्ट

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More