राष्ट्रवादी पार्टी के अध्यक्ष ने राशन वितरण कोटेदार द्वारा घटतौली कर राशन देने और पर कार्यवाही

हुई मांग पूरी हज़ारों बुजुर्गों की, जिला पूर्ति अधिकारी नें किया वैकल्पिक व्यवस्था ओ टी पी की

ए के दुबे
लखनऊ। राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी (RRP) प्रदेश अध्यक्ष कुँवर अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों बुजुर्ग जिनका अंगूठा घिस जाने के कारण कई महीनों से उन्हें राशन नहीं मिल रहा है और जिन्हें निर्धारित राशन से कोटेदार द्वारा प्रति व्यक्ति 1 किलो राशन कम देकर शोषण कर रहे है इसकी शिकायत किया। जिसका जिलापूर्ति अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए राशन दिलाने की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने और जो कोटेदार शोषण कर रहे है उन पर दंडनात्मक कार्यवाही करने का आस्वाशन दिया।
राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी (RRP) प्रदेश अध्यक्ष कुँवर अजय कुमार सिंह नें कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री गरीबों को अनाज उपलब्ध कराने पर जोर दे रहे हैं वहीं अधिकारी और कोटेदार गरीबों के राशन की बंदरबाट करने मे जुटे है। कोटेदार द्वारा निर्धारित राशन में हर व्यक्ति को 1 किलो राशन कम देता है और बोलता है कि ऊपर से ही कम मिलता है ऊपर वाले खाते है इसीलिए आज जिला पूर्ति अधिकारी से पूछ रहे है कि आपके घर पर कितना राशन लगता है बता दीजिये जिससे हम सब मिलकर चंदा लगाकर आपको घर चलाने के लिए राशन दे सकें परन्तु निवेदन है कि इन गरीबों का राशन न खाएं।
महिला अध्यक्ष कान्ति पाण्डेय नें कहा कि सरकार गरीबों को राशन देना चाहती है परन्तु बुजुर्गों का अंगूठा घिस जाने और कुव्यवस्था के कारण गरीबों को राशन नहीं मिल पा रहा है जिसमें सरकार का प्रयास विफल हो रहा है।
राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी (RRP) के अध्यक्ष प्रताप चन्द्रा भी शामिल हुए, उन्होंने बताया कि नागरिकों का अधिकार है सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई मूलभूत सामग्री पाना, किन्तु छोटी छोटी खामियों के कारण और अधिकारीयों के लापरवाह रहिए से समाज का अंतिम आदमी वंचित रह जाता है और व्यवस्था के शोषण का शिकार होता रहता है |
पार्टी प्रवक्ता नैमिष प्रताप सिंह नें कहा कि हमारी राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी (RRP) वंचितों और शोषितों की लड़ाई लड़ने में अग्रणी है और अधिकारीयों को लज्जित करके उन्हें अपनी गलती का एहसास कराने और मांग पूरी करने के लिए पूजा पद्धति करती है जो अहिंसात्मक होता है और सफल भी होता है। जिला पूर्ति अधिकारी की पूजा के अवसर पर मनोज कुमार, सौरभ जायसवाल, सुरेश जाटव, विनोद मौर्या, गुड्डू, मीरा जैसवाल, सहित तमाम कार्यकर्ता और पीड़ित जनता शामिल रही।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More