पुलिस मुठभेड़ में प्रधान के हत्यारोपी तीन भाई गिरफ्तार,उतरौला में अज्ञात व्यक्ति का मिला शव

ब्यूरो चीफ संतोष कुमार के साथ कमलेश कुमार की खास रिपोर्ट

बलरामपुर जिले के महाराजगंज तराई रूप नगर गांव में गत 26 दिसंबर को हुई ग्राम प्रधान की दिन दहाड़े हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी 3 सगे भाइयों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है एक आरोपी के पैर में गोली लगी है उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है मामले में नामजद चौथे आरोपी को पुलिस तलाश कर रही है एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत रूपनगर के ग्राम प्रधान राधेश्याम बर्मा की 26 दिसंबर की दोपहर गन्ने के खेत से लौटते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी

ग्राम प्रधान के भाई की तहरीर पर पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था हत्या का कारण चुनावी रंजिश बताई जा रही थी पुलिस ने मंगलवार देर रात मुखबिर की सूचना पर आरोपी शिव नारायण उर्फ ईस्वी यादव को खरझार पहाड़ी नाले के पास घेर कर गिरफ्तार करने की कोशिश की पुलिस को देखते ही आरोपी ने असलहे से खुद के बचाव में फायरिंग शुरू कर दी जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने फायरिंग की गोली ईस्वी यादव के दाहिने पैर के नीचे लगी घायल ईस्वी यादव को पुलिस ने जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है

पूछताछ में बताया कि मृतक ग्राम प्रधान ने उसका तथा उसके परिवार का जीना दुश्वार कर दिया था इसीलिए हम लोगों ने तंग आकर उन्हें जान से मार डाला पुलिस ने इसी घटना में वांछित ईस्वी यादव के भाई राम नारायण व श्याम नारायण को भी गिरफ्तार कर लिया है अभियुक्त के पास से एक तमंचा एक कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ है अभियुक्तों की गिरफ्तारी में शामिल सर्विलांस टीम के प्रभारी गुरु सेन सिंह प्रभारी निरीक्षक महाराजगंज तराई अशोक कुमार सिंह तथा उप निरीक्षक शिव कैलाश की टीम को एसपी ने बधाई दी है

उतरौला में अज्ञात व्यक्ति का मिला शव

बलरामपुर जिले के तहसील उतरौला अंर्तगत गालिबपुर चौराहे पर शाम करीब 6:00 बजे मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति का शव पाया गया जिसकी उम्र 37 वर्ष हैं चौकी इंचार्ज शंभू सिंह ने हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचकर शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया विक्षिप्त व्यक्ति नीला शूटर काला टोपी व जैकेट पहना हुआ हैं जिसके भी परिवार का सदस्य हैं वह चौकी इंचार्ज श्रीदतगंज शंभू सिंह से संपर्क कर सकता हैं

Three brothers arrested in police encounter, dead body of unknown person found in Utraula

R.J.ब्यूरो चीफ संतोष कुमार

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More