सिंगरौली: कचनी मुख्य मार्ग पर एक ट्रेलर ने अल्टो कार को मारी टक्कर,बाल-बाल बचा चालक

संवाददाता

सिंगरौली/- बैढन थाना क्षेत्र के कचनी मुख्य मार्ग पर स्थित जेके टायर दुकान के सामने एक ट्रेलर ने ऑल्टो कार को ज़ोरदार टक्कर मार दी।मिली जानकारी के अनुसार परसौना की ओर से आ रहे गड़ाखाड निवासी विनोद चौबे माजन की ओर आ रहे थे और पीछे से आ रहे एक ट्रेलर वाहन ने टक्कर मार दी,जिससे कार चालक दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

वहीं बताया जाता है कि इस दुर्घटना में कार सवार को चोटें आयी हैं जिसे स्थानीय लोगों ने जिला चिकित्सालय ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया।साथ ही कार चालक का कहना है कि मैं अपनी साइट से मध्यम गति में आ रहा था और मेरे वाहन के पीछे से ट्रेलर वाहन ने तेज गति में आकर पीछे से ठोकर मार दी जिससे अल्टो कार दाहिने तरफ़ से क्षतिग्रस्त हो गई।वहीं इस दुर्घटना के बाद पहुँची पुलिस ने कार सवार के कथन के अनुसार जाँच में जुट गई है।

सिंगरौली पुलिस के हॉस्पिटल में जनता का भी होगा इलाज,गरीबों मरीजों को मिलेगी राहत
सिंगरौली/- थाना कोतवाली परिसर में बने पुलिस अस्पताल में ओपीडी का शुभारंभ बीते दिन बुधवार को किया गया।वहीं हम आपको बता दें कि इस पुलिस के हास्पिटल में प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा। जिसमें उपलब्ध सामान्य दवाएं भी निःशुल्क रूप से उपलब्ध कराई जाएंगीlउल्लेखनीय है कि यह ओपीडी पूर्व में पुलिस अधिकारी कर्मचारियों एवं उनके परिवार के लिए संचालित थी अब यह ओपीडी जनसामान्य के लिए भी सर्व सुविधा युक्त उपलब्ध रहेगी।

Singrauli: A trailer collided with an Alto car on Kachni main road, the driver narrowly escaped

जिसमें विशेषज्ञ के रूप में चिकित्सक आरती सिंह गाइनेकोलॉजिस्ट, जीपी मंडल मेडिसिन, अभिनव सिंह मेडिसिन के रूप में अपनी चिकित्सकीय परामर्श मंगलवार और शुक्रवार सायं 4:00 से 6:00 तक उपलब्ध कराएंगे।उपरोक्त चिकित्सक मिश्रा पाली क्लीनिक के एमडी डॉक्टर डीके मिश्रा द्वारा सहयोग प्रदान कर ओपीडी में उपलब्ध कराए जा रहे हैं।अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों से भी अनुरोध किया गया है कि वह यदि अपना निःशुल्क परामर्श उपलब्ध कराना चाहते हैं तो पुलिसअधीक्षक कार्यालय में आकर संपर्क कर सकते हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More