जेपी नड्डा की रैली के बाद महिलाओं ने उखाड़ा होर्डिंग्स, कहा इससे चूल्हा जलाएंगे

लखनऊ। रसोई गैस की महंगाई का असर अब भारतीय जनता पार्टी की रैलियों में भी दिखने लगा है. यूपी के हापुड़ में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनसभा हुई. इस दौरान वहां बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए थे। जनसभा के बाद लोग होर्डिंग्स को अपने साथ लेकर गए। उनका कहना है कि ये घर में चूल्हा जलाने के काम आएगी।

दरअसल, गढ़मुक्तेश्वर में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की कल रैली थी। इस रैली के दौरान बीजेपी नेताओं ने लाखों रुपये के होर्डिंग्स लगाए थे। इन होर्डिंग्स में लकड़ी भी होती है। भीड़ ने जेपी नड्डा का भाषण सुना और जाते वक्त होर्डिंग्स उखाड़ ले गई। उनका कहना था कि सिलेंडर बहुत महंगा है, लकड़ियां उनके चूल्हे में काम आएंगी।

यह तस्वीरें यूपी के हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के भाषण के बाद की है. जहां पर जेपी नड्डा की जनसभा हुई, वहां बीजेपी नेताओं ने बड़े-बड़े होर्डिंग बैनर लगवाए हुए थे, जिन पर लाखों रुपया खर्च किया गया था. जनसभा खत्म होने के बाद कुछ लोग होर्डिंग को उखाड़ते हुए नजर आए।

इस दौरान होर्डिंग लेकर जा रही एक महिला का कहना है कि हम मजदूर आदमी हैं, किराए के मकान में रहते हैं, सिलेंडर 1000 हज़ार रुपए महंगा है, सिलेंडर भरवा नहीं सकते. वहीं दूसरी ओर कुछ महिलाएं होर्डिंग से लकड़ी निकालती हुई दिखाई दीं, जब उनसे हमने पूछा कि ये लकड़ी क्यों लेकर जा रही हो तो उन्होंने बताया कि सिलेंडर बहुत महंगा है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More