जन समाधान सेवा समिति रजि. ने जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल

कंबल पाकर सर्व समाज के लोगों ने पुरुषों व महिलाओं ने समिति के पदाधिकारियों को दी दुआएं

जन समाधान सेवा समिति उत्तर प्रदेश रजिस्टर्ड ने शाहजहांपुर में प्रदेश अध्यक्ष/संस्थापक फरमान खान की अध्यक्षता में कड़ाके की सर्दी के मद्देनजर गरीब गुरवा व जरूरतमंदों को सर्दी से बचाने की नियत से दिनांक 01/01/ 2022 को नव वर्ष के अवसर पर सुबह में लगभग 11:00 बजे महानगर के मोहल्ला अंटा निकट लकड़ी मंडी कवि स्वo दामोदर स्वरूप विद्रोही जी की कोठी के सामने प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद वसी खां उर्फ़ चांद मियां के आवास पर एवं समिति के मुख्य कार्यालय पर कंबल वितरण कार्यक्रम को अंजाम दिया जिसमें सैकड़ों जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए साथ ही 01/01/2022को नववर्ष के अवसर पर नगर निगम लिपिक अशोक कुमार व रिज़वान खान ने समिति के सभी पदाधिकारियों को बुके देकर शुभकामनाएं दी-

जन समाधान सेवा समिति के पदाधिकारियों ने कंबल वितरण कार्यक्रम की योजना बनाकर वितरण से एक सप्ताह पहले महानगर के तमाम इलाकों में कड़ाके की सर्दी में शीत लहर की रात में टीम के साथ सड़कों पर निकल कर रोडवेज़, बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन, व टाउन हॉल विश्वनाथ मंदिर, हनुमत धाम, व आसपास तमाम जगहों पर बिना कंबल, बिना रज़ाई ,खुले आसमान के नीचे सो रहे लोगों को चिन्हित किया साथ ही समिति के सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने मोहल्लों में मजबूर लाचार असहाय लोगों को लोगों के परिवारों का सर्वे किया ऐसे सभी लोगों के नाम, पिता का नाम, एड्रेस लिख कर उनको टोकन उपलब्ध करवाया जिसके बाद शनिवार की सुबह में कंबल वितरण कार्यक्रम को अंजाम दिया गया कम्बल पाकर जरूरतमंदों के खिल उठे चेहरे- इस दौरान समिति के पदाधिकारियों को दुआओं से नवाज़ा गया साथ ही समिति ने विशेष तौर पर हिंदू मुस्लिम सभी धर्म जाति सभी

मज़हब के लोगों को कंबल देकर इंसानियत की मिसाल पेश की-

इस अवसर पर समिति के प्रदेश अध्यक्ष फ़रमान खान ने कहा कि मेरा मकसद उन लोगो को कम्बल देना है जो कड़ाके की ठंड में ठंडी ज़मीन को अपना बिछौना और खुले आसमान को अपनी रज़ाई बनाकर सो जाते हैं उन वास्तविक ज़रूरतमंदों को उनका हक समझ कर उनकी पीड़ा को अपनी पीड़ा समझकर इस कम्बल वितरण को अंजाम दे रहे हैं

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष फरमान खान, प्रबंधक मोहम्मद कलीम, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अब्दुल वाहिद, प्रदेश महासचिव इमरान खान, प्रदेश महासचिव फ़ैज़ राजा, प्रदेश महासचिव मोहम्मद शमीम, प्रदेश सचिव प्रेम प्रकाश बाल्मीकि, प्रदेश कोषाध्यक्ष वसी खान, प्रदेश मीडिया प्रभारी ज़ीशान सकलैनी, प्रदेश विधिक सलाहकार गुलज़ार आलम एडवोकेट, जिला अध्यक्ष शरद मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार , महानगर अध्यक्ष गुलजार उर्फ मुन्ना, अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष सैयद रहमान मियां, जिला उपाध्यक्ष (अ0स0) रिजवान खान, जिला सचिव मोहम्मद शहजाद खलीक खान, अमित सैनी सचिन सैनी, राजीव पंडित, नईम खान आदि लोग का विशेष रूप से उपस्थित रहे

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More