अखिलेश यादव ने पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक पर कसा तंज

होने बाले विधानसभा चुनावों में चुनाव आयोग ने यह भी साफ कर दिया है कि चुनाव तय समय पर ही होंगे। मतदाता सूची भी जारी हो चुकी है। सभी चुनावी राज्यों में सियासी हलचलें तेज हैं। सबसे ज्यादा चर्चा उत्तर प्रदेश चुनाव की है। 403 विधानसभा सीट वाले इस प्रदेश में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। राजनीतिक बयानबाजी से नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे। चुनावी वादों की भी बौछार होने लगी है। धरना-प्रदर्शन भी खूब होने लगे हैं।

समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, ‘मैं इस बारे में ज्यादा बड़ी बात नहीं करना चाहता, लेकिन मैं किसानों से अपील करना चाहता हूं कि पीएम को कम से कम रैली तक जाने देते। ताकि उन्हें खाली कुर्सियां देखते हुए अच्छा लगता। पीएम को खाली मंच पर बोलने देना चाहिए था।’

आगे अखिलेश ने एक पुराने वाकये के बारे में बताया। कहा, ‘मुझे याद है, एक बार मैं कोडरमा गया था। मेरे पार्टी के नेता लगातार मुझे रोक रहे थे। जब डेढ़ घंटा हो गया तो एक ने मेरे कान में बताया कि लोग कम आए हैं। मैंने कहा उससे क्या होता है? तब केवल 25 लोग थे। मैं उतनी ही भीड़ में भाषण देने गया था।’

एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में पूर्व नौकरशाह और भाजपा के एमएलसी एके शर्मा ने माना है कि यूपी में ब्राह्मण वोटर्स भाजपा ने नाराज हैं। रिपोर्टर ने उनसे पूछा, ‘ब्राह्मण वोटर्स हमेशा से भाजपा का वोटबैंक रहा है। आप पूर्वांचल से आते हैं। यहां भी माना जा रहा है कि ब्राह्मण वोटर्स नाराज हैं। क्या कहेंगे आप?’ इस सवाल का जवाब देते हुए शर्मा ने कहा, ‘वो नाराजगी को हम दूर कर रहे हैं और कहीं कोई शंका नहीं रहेगी।’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है। अब उनके सीट को लेकर जोरशोर से चर्चा चल रही है। मथुरा और गोरखुपर के बाद अब चर्चा है कि वह अयोध्या से चुनाव लड़ सकते हैं। इसी के साथ अब यहां मुख्यमंत्री और संगठन दोनों की टीमें सक्रिय भी हो गई हैं।

कार्यकर्ताओं के मन की थाह लेने सीएम के सलाहकार संजीव सिंह बैठक कर रहे हैं, तो अयोध्या विधायक के बाद जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष भी लखनऊ जाकर सीएम को न्योता दे चुके हैं। चुनाव कार्यालय की तलाश और वोटर लिस्ट को अपडेट करने में खास लोगों की भूमिका साफ संकेत दे रही है कि योगी गोरखपुर या कहीं अन्य सीट से ज्यादा श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या से चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More