बरेली : ग्रामीणों ने चोर को दबोचा, थोड़ी सी बारिश में गांव की गलियां बनी तालाब

चोरों ने बोला दुकान पर धावा, ग्रामीणों ने एक को दबोचकर किया पुलिस के हवाले

सिरौली क्षेत्र के ग्राम चन्दूपुरा मे बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया जिसमें चोरों ने चोरी के मकसद से दुकान के ताले तोड़े बा हैंडल तोड़ा और दुकान की खिड़की तोड़कर घर में को प्रवेश किया खिड़की टूटते समय खटखटा की आवाज सुनकर परिजन जग गए जैसे ही परिजनों ने आवाज दी तो सभी चोर भाग खड़े हुए जिसमें एक चोर गेट के पीछे छिप गया

जैसे उसे पकड़ना चाहा वैसे ही चोर धक्का मार कर भाग निकला लेकिन बराबर से निकल रहे नाले मे जा गिरा जिसे ग्रामीणों की मदद से परिजन पकड़ने में कामयाब रहे बताया गया ग्रामीणों द्वारा थाना सिरौली पुलिस को सूचना दी गई थाना सिरौली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों ने चोर पुलिस को सौंप दिया थाना सिरौली पुलिस चोर को लेकर थाना सिरौली ले गई घटना की तहरीर थाना सिरौली में दे दी गई

थोड़ी सी बारिश मे ही गांव के गलियारे बने तालाब प्रधान के कार्यों की खुली पोल

आंवला । तहसील क्षेत्र में शनिवार सुबह हुई बारिश ने स्थानीय प्रशासन की कार्यकुशलता की पोल खोल कर रख दी गांव में घरो से आने वाले नाले का गंदा पानी दर्जनों घरों और मकानों में जा घुसा जिससे लोगों का काफी परेशानी हुई

आंवला तहसील के गांव सिहुलिया के पिंकी शर्मा ने वताया कि सुबह से ही तेज बारिश शुरू होते ही नाले में आए उफान के बाद इन्हें संभलने का मौका तक नहीं मिला और नाले का गंदा पानी उनके घरों और दुकानों में आ गया और ग्रामीणों को निकलने में परेशानी हुई परंतु ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान को दी तो ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामीणों की इस समस्या का समाधान नहीं किया गया

प्रधान ने शासन से बजट ना होने को कहा वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में गंदगी का अंबार लगे हुए हैं और सफाई कर्मी भी समय पर नहीं आता है जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है और गंदगी होने से मच्छरों का पनपना संभव है और बीमारियां फैलने की संभावना बनी हुई है बारिश का पानी ग्रामीणों के घरों में घुस गया उन्हें पानी को हाथों से निकलना पड़ा और प्रधान द्वारा कोई उनकी मदद नहीं की गई गांव के लोगों ने प्रशासन से गांव में गंदगी कि साफई कराने की मांग की है

R.J-बबलू सागर पत्रकार
आंवला बरेली
9917213616

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More