बिहार के सीएम नीतीश कुमार व उनका स्टाफ हुए कोरोना पॉजिटिव

पटना (बिहार) : देश भर में कोरोना ने बड़े पैमाने पर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। सीएम कार्यालय से इस बात की जानकारी दी गयी है। फिलहाल, सीएम नीतीश कुमार चिकित्सकों की सलाह पर होम आइसोलेशन में हैं।

सीएमओ ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है।उन्होंने सभी से कोविड अनुकूल सावधानियाँ बरतने की अपील की है। गौरतलब है कि बिहार सरकार के एक दर्जन से अधिक मंत्री और सैंकड़ों की तायदाद में विभिन्न राजनीतिक पार्टी के नेता पहले से ही कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं।

राज्य मुख्यालय के बड़े सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों के सैंकड़ों डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना संक्रमित हैं और रोजाना इसमें ईजाफा ही हो रहा है। गौरतलब है कि सीएम का एक अन्ने मार्ग स्थित सरकारी आवास, कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हो चुका है। जानकारी के मुताबिक, सीएम आवास के लगभग सभी कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। संक्रमित कर्मचारियों का अलग-अलग जगहों पर ईलाज किया जा रहा है।

Bihar CM Nitish Kumar and his staff became Corona positive

सूत्रों के हवाले से, अगर स्थिति ज्यादा खराब हुई, तो सीएम नीतीश कुमार अपने दूसरे आवास यानि 7 सर्कुलर रोड में शिफ्ट हो जाएंगे। शनिवार तक सीएम आवास में 32 कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो गए थे। अन्य कर्मचारियों के भी टेस्ट किए गए थे। उनकी रिपोर्ट भी आ गयी है, जिसमें अधिकांश कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

बड़ी बात यह है कि जिस राज्य के सीएम खुद कोरोना पॉजिटिव हो चुके हों और कोरोना की भयावहता को भांपते हुए अपनी सुरक्षा में कोई कोताही बरतने के मूड में नहीं हों, तो फिर आम लोग क्यों नहीं कोरोना से बचने की जुगत कर रहे हैं ? क्या सरकार, सिस्टम और समाज को कोरोना से होने वाली मौत की बड़ी रफ्तार का इंतजार है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More