पन्ना- सिमरिया, जे के सीमेंट फैक्ट्री के खिलाफ 18 वें दिन जारी रहा किसान आंदोलन

पन्ना ब्युरो । जिले के बोदा सिमरिया में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे किसान का आज 18 वें दिन आंदोलन जारी रहा। वर्षा एवं ठंड मे धूप निकलने पर किसानों ने राहत महसूस की है।
आदिवासी बनवासी क्रांति सेना (बुंदेलखंड) संगठन के संयोजक केपी सिंह बुंदेला द्वारा संगठन की इकाई- पन्ना, शाहनगर ब्लॉक अध्यक्ष लोकेंद्र प्रताप सिंह एवं संगठन पवई विधानसभा प्रभारी  ऋषि राज सिंह के द्वारा आंदोलन का रूपरेखा संचालन किया जा रहा है।

संगठन ब्लॉक अध्यक्ष  लोकेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आज 18 वें दिन किसान ठंड, एवं वर्षा को झेलते हुए आंदोलित है फिर भी शासन-प्रशासन कि कुंभकरणी की नींद नहीं खुली नींद से जगाने के लिए उग्र आंदोलन किया जाएगा ।

लोकेंद्र प्रताप सिंह ने आगे बताया की आगामी समय में 19 ग्राम के किसान साथी एक बहुत बड़ी महापंचायत का आयोजन किया जाएगा जिसमें निर्णय उपरांत पदयात्रा निकाल कर तहसील सिमरिया का घेराव कर प्रदर्शन होंगे।

किसान धन्ना सेठ तब तक नहीं उठेंगे जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाता है पत्थर की भांति अटल अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। पन्ना जिले के किसान हितेषी राजनीतिक दल एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं से किसानों ने अपील की है कि आगामी आंदोलन स्थल पर अधिक से अधिक संख्या में समर्थन मांगा है।

जितेन्द्र दुबे राष्ट्रीय जजमैंन्ट ब्यूरो पन्नाकी रिपोर्ट मो न 8827428564

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More