पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष की हत्या की साजिश में पूर्व सांसद सहित बेटी व दामाद गिरफ्तार

संतोष कुमार बलरामपुर के साथ देवता तिवारी की रिपोर्ट

बलरामपुर | हाई प्रोफाइल हत्या कांड की गिरफ्तारी ने पूरे जिले के लोगों को हैरत में डाल दिया हैं | तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष फिरोज अहमद की हत्या की गई थी | इस मामले में पूर्व सांसद रिजवान जहीर व उनकी बेटी व दामाद के साथ तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं | जिसमें रिजवान जहीर के दामाद की गाड़ी चालक और एक प्रतापगढ़ का रहने वाला हैं|

इस घटना का खुलासा करते हुए एसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि चार जनवरी की रात 10.20 बजे तुलसीपुर नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष फिरोज अहमद उर्फ पप्पू की अज्ञात लोगों ने गला रेत कर हत्या कर दी थी घटना के खुलासे के लिए एसटीएफ समेत पुलिस की टीमें लगाई गई थी

घटना में शामिल मेराज उल हक महफूज तथा शकील को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो हत्या की साजिश का परत दर परत खुलासा होता गया मेराज उल हक व महफूज ने पूछताछ में बताया कि फिरोज अहमद व पूर्व सांसद की बेटी जेबा रिजवान समाजवादी पार्टी से तुलसीपुर विधानसभा सीट के लिए टिकट के दावेदार थे |

जेबा के पति रमीज पूर्व अध्यक्ष की बढ़ती राजनीतिक लोकप्रियता को लेकर खुन्नस रखते थे पूर्व अध्यक्ष पहले रिजवान जहीर के गुट में थे लेकिन बाद में उन्होंने क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना ली थी बीते 10 सालों से वह तथा अब उनकी पत्नी कहकशा तुलसीपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष है| फिरोज का राजनीति फिरोज का राजनीतिक वर्चस्व तेजी से बढ़ रहा था दोनों पक्ष टिकट पाने के लिए पूरी तरह से जोर लगा रहे थे और इसी बात को लेकर दोनों के बीच राजनीतिक कटुता बढ़ रही थी| घटना से पूर्व दोनों पक्ष टिकट के लिए लखनऊ भी गये थे |

जब चार जनवरी को फिरोज लखनऊ से वापस आये तो रमीज ने शकील के माध्यम से मेराजुलहक व महफूज को अपनी कोठी पर बुलाया तथा काम पूरा करने के लिए बोला | शाम को जब फिरोज अपने मित्र शाहिद के साथ घर में निकले थे| तभी से मेराज उल हक व महफूज ने गली में घात लगाए बैठे थे और उनके वापस आने का इंतजार कर रहे थे|

घटनास्थल के पास लगी स्ट्रीट लाइट महफूज ने बुझा दी थी| फिरोज के अकेले ही घर जाते समय इन दोनों ने लोहे की रॉड व चाकू से हमला करके हत्या कर दी मेराज उल हक ने घटना की जानकारी रमेश को दी और रात में ही उनकी कोठी पर जाकर रुक गया मेराज उल हक तथा महफूज जरवा रोड़ तुलसीपुर निवासी हैं |

शकीरा जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ का रहने वाला है |एसपी ने बताया कि सभी लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है|वही दूसरी तरफ पूर्व सांसद का कहना हैं कि घटना से इनका दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं हैं | उनके पूरे परिवार को राजनीति की साजिश के तहत फंसाया गया हैं |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More