महज 2000 रुपये की शर्त के लिए पी लिया नाली का पानी..
जिला विदिशा की तहसील लटेरी के ग्राम जावती में एक बुजुर्ग ने महज दो हजार रुपए के लिए नाली का पानी पी लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया की बजह से सामने आया है। जिसमे बुजुर्ग ने सरपंच प्रतिनिधि से 2 हजार रुपए की शर्त रखी थी। शर्त जीतने के लिए उसने ऐसा किया।
मामला 13 जनवरी का है। जावती गांव में सुबह करीब 10 बजे कुशवाह मोहल्ले के चौराहे से गुजरते समय गांव में रहने वाले पन्नालाल (60) का सुपारी का टुकड़ा नाली में गिर गया। उन्होंने इसे नाली से निकालकर साफ पानी से धो लिया। यह घटनाक्रम वहां मौजूद युवकों और सरपंच प्रतिनिधि उत्तम सिंह के सामने हुआ। युवकों ने पन्नालाल से इसका कारण पूछा। इस पर उन्होंने एक हजार रुपए में नाली का पानी पीने का दावा किया।
https://youtube.com/shorts/ogENaBVgLv8?feature=share
Comments are closed.