लोनी कटरा पुलिस का एक और कारनामा, पीड़िता पर बना रहे दबाव

त्रिवेदीगंज बाराबंकी। लोनी कटरा पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवालिया निशान उठ रहे हैं जो कि थानाध्यक्ष की कार्यशैली पर एक बड़ा प्रश्न खड़ा कर रहे हैं ताजा मामला थाना लोनीकटरा क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। वहीं मामले में कार्यवाही करने के बजाए उल्टा मुकामी पुलिस द्वारा पीड़िता मां पर ही दबाव बनाया जा रहा है। पीड़िता मां ने पुलिस क्षेत्राधिकारी से शिकायत कर कार्यवाही की गुहार लगाई है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में महिला का आरोप है कि लोनीकटरा क्षेत्र के रुकनापुर गांव निवासी सरवन पुत्र कल्लू रावत द्वारा सत्यनाम पुत्र दुक्खी निवासी पडरिया कोतवाली हैदरगढ़ के सहयोग से उसकी नाबालिक बेटी को 14 जनवरी रात को बहला फुसलाकर भगा ले गए है। साथ उसकी नाबालिग लड़की घर में रखी 50 हजार की नकदी व सोने का लॉकेट व पायल को भी लेकर साथ में गई है।

वहीं लड़की की पीड़िता मां का आरोप है कि मुकामी पुलिस द्वारा उस पर दबाव बनाया जा रहा है कहा जा रहा है कि तुमने अपनी बेटी को मारा है इसीलिए वह घर से भाग गई है उसे कोई भगा कर नहीं ले गया है। महिला के मुताबिक पुलिस द्वारा उसकी लड़की को उल्टा सीधा पढ़ाकर बयान बदलवाएं जा रहे है। महिला ने अपनी बेटी के साथ अप्रत्यसित घटना ना घटित हो जाए इसको लेकर आशंका व्यक्त की है।

महिला ने पुलिस अधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र में कार्यवाही की मांग की है। महिला ने अभी बताया है कि घटना के कई दिन बीत जाने के बाद दी पुलिस कोई आवश्यक कार्रवाई नहीं कर रही है अपितु पीड़िता को भी डरा धमका कर मामले को रफा-दफा करने में लगी है अब देखना यह है क्या उच्च अधिकारी महिला को न्याय दिला पाते हैं

अथवा गरीब की आवाज नए थानाध्यक्ष की कार्यशैली के तले दबकर रह जाती है। इससे पूर्व भी अभी लोनी कटरा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ चुके हैं जब दौलतपुर निवासी एक व्यक्ति के घर आधी रात को जाकर गाली गलौज व अभद्रता की गई ऐसी घटनाओं से क्षेत्र में पुलिस के प्रति असंतोष व्याप्त हो रहा है

रिपोर्टर अभिषेक निगम

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More