ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व जेई पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

रिपोर्ट हरीकृष्ण कश्यप
रसूलाबाद कानपुर देहात।रसूलाबाद विकासखंड क्षेत्र में भ्रष्टाचार के मामले अक्सर ही सामने आते रहते हैं ऐसे में एक भ्रष्टाचार का मामला फिर सामने आया जहां पर ग्रामीणों ने विरोध करते हुए बताया इंदलपुर लालू ग्राम पंचायत में इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा था जहां पर क्षेत्र पंचायत के द्वारा प्रस्तावित इंटरलॉकिंग सड़क में पहले से मौजूद खड़ंजा उखाड़ कर इंटरलॉकिंग काम शुरू किया गया
जहां पर ग्रामीणों ने बताया कि तकरीबन 4000 ईटा पुरानी यहां से ग्राम पंचायत का मजरा खपरेमऊ गांव में संतोष पुत्र रामसनेही के दरवाजे पर पुरानी ईटों का खड़ंजा डाला जा रहा है वहीं लालू गांव के ग्रामीणों ने बताया कि इंटरलॉकिंग के दौरान साइड में भी पुरानी ईटों का इस्तेमाल किया गया यहां की पुरानी ईटें खोद दी गई। जिससे कम समय में इंटरलॉकिंग सड़क टूटने लगी है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर यह पुरानी ईटें इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण में तोड़कर डाल दी जाती तो मजबूत सड़क बन जाती लेकिन ग्राम प्रधान ने जेई कि सांठगांठ से भ्रष्टाचार का खेल खेला है।
ग्राम प्रधान इंद्रपाल सिंह वर्मा ने बताया जेई साहब के कहने पर खड़ंजा उखाड़ा गया है। उन्हीं के आदेश पर खपरेमऊ गांव में पुरानी ईटों का खंड़जा डाला जा रहा है।
क्या कहा जिम्मेदारों ने
वहीं जेई देव करन पाल ने बताया क्षेत्र पंचायत सदस्य के द्वारा प्रस्तावित कार्य में इंटर लॉकिंग सड़क पास की गई थी। पुराने खड़ंजा को उखाड़ दिया गया था। जिसमें उसी ग्राम पंचायत क्षेत्र के मजरों में छोटे-छोटे खड़ंजा डलवाए जा रहे हैं। जिसका मजदूरी व मिट्टी का पैसा ग्राम प्रधान को दिया जाएगा।
वही पूरे मामले में ग्रामीण ग्राम प्रधान व जेई के द्वारा कराए गए कार्यों से असंतुष्ट दिखाई दिए ग्रामीणों का आरोप है ग्राम प्रधान जेई कि सांठगांठ से पुराने कार्यों को नया दिखाकर लंबी रकम निकालने का प्रयास कर रहे हैं। इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण में साइड में पुरानी ईट लगाई गई हैं। और पूरे काम को नया दर्शाया जा रहा है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More