जबलपुर मंदिर में शादी के बाद पैसे-जेवर लेकर भाग गई दुल्हन, जमकर मचा हंगामा

जबलपुर,
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ |
जिला न्यायालय परिसर में स्थित मंदिर में आज उस वक्त हंगामा मच गया जब एक युवक से शादी करने के बाद दुल्हन पैसे और जेवर लेकर फरार हो गई| मौके पर मौजूद लोगों एवं अधिवक्ताओं ने दुल्हन की एक रिश्तेदार साथी को पकड़ लिया है|घटना के बाद जिला न्यायालय परिसर से लेकर ओमती थाने तक काफी देर हंगामा मचा रहा|
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छिंदवाड़ा निवासी दशरथ पटेल एवं भान तलैया निवासी रेनू राजपूत ने आज जिला न्यायालय परिसर स्थित मंदिर में शादी की|
इसके साथ ही दोनों ने स्टांप पर विवाह अनुबंध भी किया|लेकिन शादी के कुछ देर बाद ही मौका पाकर दुल्हन रेनू पैसे एवं जेवरात लेकर अचानक भाग गई|इस बात की जानकारी लगते ही दूल्हे के परिवार वाले सकते में आ गए|शोर शराबा मचाने पर वहां मौजूद अधिवक्ताओं एवं लोगों ने दुल्हन के साथ आई उसके एक रिश्तेदार को पकड़ लिया|हंगामे की सूचना मिलने पर ओमती थाना प्रभारी एसपीएस बघेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए| जिसके बाद दोनों पक्षों को थाने लाया गया|पुलिस पकड़ी गई महिला से दुल्हन के संबंध में पूछताछ कर रही है|पुलिस का कहना है कि पूरी जांच के बाद ही तथ्यों के आधार पर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जाएगी|

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More