बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने ठोकी ताल, लंभुआ से लड़ेंगे चुनाव

तेजतर्रार युवा नेता धर्मराज गौतम को बीएमपी ने घोषित किया प्रत्याशी, नामांकन आज

सुल्तानपुर। लंभुआ विधानसभा चुनाव क्षेत्र में जहां जातीय समीकरण को साधने के लिए बसपा ने उदयराज वर्मा का टिकट काट कर अवनीश कुमार सिंह उर्फ गुड्डू पर दांव लगाया, वहीं पार्टी के जमीनी नेता एवं तेजतर्रार युवा जिलाध्यक्ष रहे धर्मराज गौतम ने चुनावी मैदान में उतर कर पार्टी की बेचैनी बढ़ा दी है। धर्मराज गौतम हाथी छोड़कर बहुजन मुक्ति पार्टी का दामन थाम लिया है और लंभुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

बता दें कि धर्मराज बसपा सरकार में पार्टी के सुल्तानपुर जिलाध्यक्ष थे। इसके अलावा बसपा में विभिन्न पदों पर आसीन रह चुके हैं। पद की गरिमा को बनाए रखने वाले वाले धर्मराज गौतम बीते कुछ दिनों से पार्टी में उपेक्षित महसूस कर रहे थे। जिलाध्यक्ष रहते हुए धर्मराज ने समाज हित में कई ऐसे फैसले लिए थे, जो पार्टी में ही रहकर जाति विशेष लोगों के तलवे चाटने वाले नेताओं को रास नहीं आता था।

लिहाजा तेजतर्रार युवा जिलाध्यक्ष को पद से हटवा दिया गया था। बहुजन मुक्ति पार्टी के टिकट पर लंभुआ विधानसभा चुनाव क्षेत्र में किस्मत आजमाने उतरे धर्मराज ने कहा कि वह मिशन से जुड़े एक सच्चे सिपाही है। समाज के बीच रहना और उनका दुखदर्द बांटना ही मेरा मकसद है। बाबा साहब अम्बेडकर और मान्यवर कांशीराम साहब के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर हूं और रहूंगा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More