एमपी में निर्माणाधीन रेलवे अंडर ब्रिज में हादसा दो की मौत कई घायल*

*ट्रेन निकलने के दौरान अंडर ब्रिज की निर्माणधीन पुलिया धसकी*

*सेक्शन इंजीनियर सहित दो की मौत चार से पांच लोग घायल*

*खुरई के सुमरेरी रेलवे स्टेशन के रेलवे फाटक क्रमांक 10 बी के पास की घटना*

*रेलवे व देहात थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची*

सागर।सागर में रेलवे के निर्माणाधीन अंडर ब्रिज की मिट्‌टी धंस गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि दो घायलो का इलाज खुरई अस्पताल में जारी है हादसे में अभी भी कुछ लोगो के मिट्टी में दबे होने की आशंका हैं। हादसा खुरई देहात थाना अंतर्गत सुमरेडी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे फाटक क्रमांक 10 बी पर निर्माणाधीन अंडर ब्रिज पर हुआ। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रबंधन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया सागर से एसडीआरएफ की टीम को भी रवाना किया गया है
सागर बीना रेलवे मार्ग पर खुरई देहात थाना अंतर्गत सुमरेड़ी रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन अंडर ब्रिज की पुलिया धसकने से सेक्शन इंजीनियर सहित दो रेलवे अधिकारियों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायलो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हे खुरई अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना शुक्रवार रात की बताई जा रही है। मौके पर रेलवे के अधिकारी आरपीएफ जीआरपी व खुरई पुलिस पहुंच गई है। दरअसल खुरई के सुमरेडी रेलवे स्टेशन के रेलवे फाटक क्रमांक 10 बी के पास रात करीब 9:30 बजे अचानक निर्माणाधीन पुलिया की मिट्टी धंसक गई। बताया जा रहा है कि रेलवे के अधिकारी कर्मचारी और दौरान पटरियों का निरीक्षण कर रहे सेक्शन इंजीनियर आरएस मीना और सुखराम अहिरवार की इस हादसे में मौत हो गई है जबकि 2 अन्य कर्मचारी की हालत गंभीर है, जिन्हे हादसे के बाद रेस्क्यू कर गंभीर हालत में बाहर निकाला गया और खुरई अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है। म्रतक सेक्शन इंजीनियर आर एस मीणा राजस्थान के सवाई माधोपुर और सुखराम अहिरवार कटनी जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे की जानकारी मिलने के बाद सागर से घटनास्थल पर टावर वैगन भी अधिकारियों को लेकर रवाना हो गई है इससे भी अभी कुछ और लोगों की दबे होने की आशंका जताई जा रही है जिसके चलते सागर से एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हो गई है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More