आमने सामने की भिड़ंत मे दो मौत दो गंभीर रूप से घायल

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ पन्ना 

सवांदाता जितेन्द्र दुबे 

मामला ङुगरगंवा मोङ का 

शाहनगर ।थाना शाहनगर  क्षेत्रांअन्तर्गत कटनी पन्ना रोङ पर ङुगरगंवा के समीप दो मोटर साईकिल  की जबरजस्त  भिड़ंत मे  दोनों मोटर साईकिल  चालकों की मौत हो गयी जबकी मोटर साईकिल मे  पीछे  बैठने वाले गंभीर रूप  से घायल हो गये

प्राप्त जानकारी के अनुसार   म्रतक निजाॅम सिंह ठाकुर 30वर्ष निवासी  माधव नगर  भनपुरा जिला कटनी अपने साथी अजमेर सिंह पिता जय सिंह  तिलमिनी  थाना अमदरा जिला सतना  जो शाम को  शाहनगर थाना क्षेत्र के बहरिया गांव रिश्तेदारी पर आ रहे थे तभी ङुगरगंवा के समीप पहुंचते ही तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल  पर म्रतक  सलीन चौधरी पिता कमलेश चौधरी उम्र 20 वर्ष निवासी घंघरी कला जिला कटनी जो अपने साथी राकेश चौधरी उम्र 22 वर्ष निवासी घंघरी कलाॅ जिला कटनी जो थाना शाहनगर के कचौरी एक वैवाहिक कार्यक्रम मे शामिल होने कचौरी आये थे और  बापस घंघरीकलाॅ जा रहे थे

तभी  दोनो मोटरसाइकिल  की जबरजस्त भिड़ंत से घटना स्थल पर सलीन चौधरी निवासी घंघरी कलाॅ एवं   निजाॅम सिंह ठाकुर की मौत हो गयी  जानकारी लगते ही शाहनगर टी आई विजय कुमार सहित हमराह स्टाप घटना स्थल पर पहुंचकर तत्काल100 ङायल की मदद से  घायल अजमेर सिंह एवं  रोहित  चौधरी को कटनी जिला चिक्तिसालय मे भर्ती कराया गया खबर लिखे जाने तक निजाॅम चौधरी का पी एम कराकर लाश परिजनों को सौंप दी गयी है जबकी दूसरे म्रतक  सलीन चौधरी का पी एम परिजनों की मौजूदगी  नही होने से नही पाया लाश मरचुरी मे सुरक्षित रखी जा  चुकी है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More