कटनी (स्लीमनाबाद) टनल हादसे में फंसे सभी मजदूरों को निकाला गया बाहर, 7 मजदूर सुरक्षित , 2 की मौत

मृत हुए दोनों मजदूरों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी

कटनी | स्लीमनाबाद टनल हादसे में रविवार की देर रात दो मजदूरों को निकालने रेस्क्यू चलाया गया। रात 12 बजे के करीब मलबे में दबे दो और मजदूर गोरेलाल कोल और रवि मसालकर को बाहर निकाला गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जांच के बाद चिकित्सकों की टीम ने उन्हें मृत घोषित किया! हादसे में घायल सभी मजदूरों को शासन की और से 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि और मृत हुए दोनों मजदूरों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी!
बरगी व्यपवर्तन परियोजना के अंतर्गत अंडर ग्राउड टनल निर्माण का कार्य ग्राम स्लीमनाबाद के पास डाऊनस्ट्रीम मशीन से चल रहा था । डाऊनस्ट्रीम मशीन के कटर हेड के रिपेयर हेतु ओपन shaft का निर्माण कार्य चल रहा था । निर्माणाधीन shaft में दिनांक 12.02.2022 को समय 7.30 PM बजे से 8.00PM बजे के बीच अचानक मिट्टी धसने से shaft निर्माण में कार्यरत नौ मजदूर मिट्टी में दब गए । उक्त घटना की सूचना नर्मदा घाटी विभाग द्वारा जिला प्रशासन एवं पुलिस को तत्काल दी गई । घटना स्थल पर जिला प्रशासन के अधिकारी तत्काल उपस्थित हुए तथा बचाव कार्य प्रारम्भ किया गया । Shaft निर्माण कम्पनी के ठेकेदार द्वारा जानकारी दी गई है
दुर्घटना के समय कुल नौ मजदूर कार्यरत थे जिनका ब्यौरा इस प्रकार है !
मौनीदास कोल पिता शिवकरण कोल उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम बडकुड ,
जिला सिंगरौली दीपक कोल पिता हिचलाल कोल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम बडकुड , जिला सिंगरौली
नर्मदा कोल पिता काशीप्रसाद कोल उम्र 40 वर्ष निवासी बडकुड , जिला सिंगरौली
विजय कोल पिता राममिलन कोल उम्र 35 वर्ष निवासी बडकुड , जिला सिंगरौली
इन्द्रमणि कोल पिता राजे कोल उम्र 30 वर्ष निवासी बडकुड , जिला सिंगरौली
मोतीलाल कोल पिता संतलाल कोल उम्र 31 वर्ष निवासी बडकुड थाना चितरंगी , जिला सिंगरौली
नंदकुमार यादव पिता शिवदास यादव उम्र 36 वर्ष निवासी नोडिहवा थाना चितरंगी , जिला सिंगरौली • गोरेलाल कोल पिता भगीरथी कोल ग्राम बडकुड थाना चितरगी जिला सिंगरौली रवि मसालकर पिता शालीग्राम उम्र 28 वर्ष सुपरवाईजर निवासी नागपुर टनल निर्माण में कार्यरत थे !
कम्पनी द्वारा रेस्क्यू कार्य तत्काल प्रारंभ किया गया एवं रेस्क्यू करके तीन मजदूरों को रात्रि 8.30 PM बजे तक सुरक्षित बाहर निकाला गया । SDERF टीम के द्वारा घटना स्थल पर 10.00PM बजे रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया गया । SDERF की टीम के द्वारा रेस्क्यू कर इन्द्रमणि कोल को रात्रि 2.20AM बजे सुरक्षित बाहर निकाला गया एवं अन्य मजदूर विजय कोल का रेस्क्यू कर 2.55AM बजे सुरक्षित बाहर निकाला गया । मौके पर बचाव उपकरण में तीन क्रेन एवं हाइड्रा एवं एक एसकेवेटर को रेस्क्यू कार्य में लगाया गया है ।
मौके पर पांच एम्बूलेंस समस्त चिकित्सा उपकरण एवं चिकित्सा दल सहित तैनात है । दिनांक 13.02.2022 प्रातः 5.00AM बजे तक घटना में दबे हुए नौ मजदूरों में से पांच मजदूरों का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है एवं दिनांक 13.02.2022 को दोपहर 12.15PM बजे तक मलवे में दबे हुये अन्य दो मजदूरों को भी रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया । इस प्रकार कुल 7 मजदूरों का सुरक्षित रेस्क्यू कार्य 12.15PM बजे तक पूर्ण किया गया ।
शेष दो मजदूर गोरेलाल कोल एवं रवि मसालकर का दिनांक 13.02.2022 को समय रात्रि रात 12 बजे NDRF , SDERF की संयुक्त टीम मलबे में दबे दो और मजदूर गोरेलाल कोल और रवि मसालकर को बाहर निकाला गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जांच के बाद चिकित्सकों की टीम ने उन्हें मृत घोषित किया!

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More