प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर फिर विवाद हो गया है। दरअसल पीएम के दौरे के कारण मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी होशियारपुर में राहुल गांधी की रैली में शामिल नहीं हो सके।
चन्नी को चंडीगढ़ से होशियारपुर जाना था। वहीं चन्नी ने इस पूरे विवाद पर कहा कि राजनीति के कारण उनके हेलीकॉप्टर को उड़ने की मंजूरी नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि प्रचार के लिए नहीं जाने देना ठीक नहीं है।
जाखड़ ने साधा निशाना
इस मामले में सुनील जाखड़ ने होशियारपुर रैली में मंच से कहा कि सीएम का यहां आना तय था लेकिन यह शर्मनाक है कि उनकी अनुमति रद्द कर दी गई। अगर चुनाव आयोग इस पर संज्ञान नहीं लेता है, तो मैं समझूंगा कि ये चुनाव एक दिखावा है।
ALSO READ-भोपाल न्यू मार्केट में सब-वे की तीन दुकानों में शार्ट सर्किट से लगी आग
Comments are closed.