बजरंग दल और हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने वेलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़ों से की अभद्रता

ताजनगरी आगरा में राष्ट्रीय बजरंग दल और अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा वेलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़ों से अभद्रता की गयी पर मिलते जुलते नामों के चलते बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को दिन भर परेशान होना पड़ा। बजरंग दल के शीर्ष नेता पूरा दिन स्थानीय कार्यकर्ताओं की क्लास लेते रहे। एसएसपी आगरा सुधीर कुमार ने भी अपने बयान में उपद्रवियों को बजरंग दल का कार्यकर्ता बताया, बाद में कार्यकर्ताओं द्वारा जानकारी देने पर एसएसपी ने दोबारा बयान देकर मीडिया को जानकारी दी।
बता दें की सोमवार को राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा बालविहार, रामबाग, विक्टोरिया पार्क और ताज नेचर वॉक पर जाकर प्रेमी जोड़ों से अभद्रता की थी। बालविहार में एक जोड़े के साथ मारपीट और अभद्रता के वीडियो सामने आए थे। मामला मीडिया की सुर्खियों में आया था। सोशल मीडिया पर युवाओं ने हिंदूवादियों के हंगामे की कड़ी आलोचना की थी।
चुनाव पर पड़ा असर
वर्तमान में चुनाव के चलते भाजपा और उसके समर्थित संगठन फूंक – फूंक कर कदम रख रहे हैं। बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद भाजपा के समर्थित संगठन हैं जबकि राष्ट्रीय बजरंग दल प्रवीण तोगड़िया का संगठन है। एक जैसे नामों के चलते ज्यादातर मीडिया संस्थानों ने कवरेज के दौरान चिर प्रचलित बजरंग दल लिख दिया। सोशल मीडिया पर भी हिंदूवादी संगठन बजरंग दल का नाम होता रहा। चुनाव के समय ऐसा होने से सोशल मीडिया पर भाजपा के खिलाफ भी पोस्ट होने लगी। इसके चलते बजरंग दल के स्थानीय कार्यकर्ताओं को शीर्ष नेतृत्व से कई बार डांट पड़ गयी। बजरंग दल के दिग्विजय नाथ तिवारी ने खुद बयान जारी कर उस प्रकरण में अपने संगठन के न होने की बात कही।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More