हल्द्वानी में कार पेड़ से टकराई, चार युवकों की दर्दनाक मौत

संवाददाता ऐजाज हुसैन
हल्द्वानी। सोमवार देर रात सड़क हादसे में चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में घायल पांचवें युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
पुलिस के अनुसार सोमवार रात कार्तिक डोभाल पुत्र राजेश सिंह डोभाल, चित्रेश गुप्ता पुत्र राजेश गुप्ता निवासी बद्रीपुरा, अक्षय अहुजा पुत्र महेश अहुजा निवासी पीली कोठी व प्रियांशु अपने दोस्त कमलेश पांडेय के साथ कार से शहर घूमने निकले। कुंवरपुर चौराहा स्थित सरोवर एंड स्वीट रेस्टोरेंट के पास आम के पेड़ से उनकी तेज रफ्तार कार टकरा गई। टकराने से कार के परखच्चे उड़ गए।
एक्सीडेंट की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और इस हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद लोगों की मदद से घायलों को लेकर शहर के एक निजी अस्पताल में पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने कार्तिक डोभाल, चित्रेश गुप्ता, अक्षय अहुजा व प्रियांशु बिष्ट को मृत घोषित कर दिया तथा गम्भीर रूप से घायल कमलेश पांडेय को हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस द्वारा देर रात हादसे की खबर चित्रेश गुप्ता के स्वजनों को दी गई। इस पर पूरा परिवार अस्पताल में उमड़ पड़ा और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। चित्रेश गुप्ता नैनीताल डीएसबी कालेज से बीकाम की पढ़ाई कर रहा था। स्वजनों के अनुसार पढ़ाई में बेहतर होने के साथ उसकी योजना सीए की तैयारी करने की थी। कार्तिक डोभाल हल्द्वानी में ही साइबर कैफे संचालित करता था। वह पढ़ाई के साथ ही पिता के रेस्टोरेंट के काम में भी हाथ बंटाता था। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे परिवार के सपने को बिखेर कर रख दिया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More