कमरे में बहन को प्रेमी के साथ देख गुस्साए भाई ने की दोनों की हत्या

शाहजहांपुर में सोमवार को कमरे में बहन को प्रेमी के साथ देखकर गुस्साए भाई ने पहले प्रेमी को 2 गोली मारी। उसके बाद प्रेमी को बचाने आई बहन को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इलाज के दौरान प्रेमी ने भी दम तोड़ दिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया, 10 दिन पहले उसने बहन और प्रेमी को अलग-अलग रहने की चेतावनी दी थी। प्रेमिका के 2 अन्य भाइयों को कोई आपत्ति नहीं थी, लेकिन उसे ये रिश्ता बिलकुल पसंद नहीं था। उसने घर के अंदर रखे पिता के तमंचे घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने घटना के बाद आरोपी को हिरासत में लिया है।
10 दिन पहले दी थी चेतावनी
जलालाबाद थाना क्षेत्र के ककराह गांव का रहने वाला मुलायम दोपहर करीब 3 बजे खेत से काम करके घर लौटा था। पहले तो उसने घर के अंदर आकर खाना मांगा। तभी मुलायम को कमरे के अंदर से कुछ आहट लगी। इसी बीच बहन ने दरवाजा खोला तो मुलायम को कमरे के अंदर बहन के साथ उसका प्रेमी सोनू दिखा। दोनों को कमरे में देखकर मुलायम को इतना गुस्सा आया कि उसने सबसे पहले कमरे के बाहर कुंडी डालकर दोनों को बंद कर दिया।
उसके बाद मुलायम अपने पिता का रखा तमंचा ले आया और कमरा खोल कर उसने सबसे पहले प्रेमी सोनू के सिर और पेट में गोली मार दी। प्रेमी को बचाने आई बहन के सिर में भी मुलायम ने गोली मारकर हत्या कर दी। घायल सोनू ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं दोनों की हत्या होने बाद प्रेमी की मां ने बेटे को निर्दोष बताते हुए बेवजह जान लेने का आरोप लगाया।
पिता के तमंचे से बहन को उतारा मौत के घाट
आरोपी मुलायम ने पुलिस को बताया, पिछले करीब ढाई साल से उसकी बहन का सोनू से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। प्रेमी भी उसकी ही बिरादरी का है। आरोपी के दो और सगे भाई भी हैं। उनको भी बहन के प्रेम-प्रसंग होने के बारे में जानकारी थी। दोनों की बिरादरी एक होने के चलते अन्य दोनों भाइयों को कोई एतराज नहीं था, लेकिन उसे से रिश्ता पसंद नहीं था।
10 दिन पहले भी उसने बहन और उसके प्रेमी सोनू को अलग-अलग रहने की चेतावनी दी थी, लेकिन दोनों नहीं मान रहे थे। दोनों के मिलने से उसकी बदनामी हो रही थी। यही कारण है कि कई बार दोनों परिवारों के बीच विवाद होने पर भी किसी ने थाने में शिकायत नहीं की थी। इसी वजह से उसके अंदर गुस्सा बढ़ता गया और उसने बहन के साथ प्रेमी को देखकर दोनों की हत्या कर दी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More