दर्दनाक हादसा : पटाखा फैक्टरी में विस्फोट, सात कामगारों की जिंदा जलकर मौत

हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले की तहसील हरोली के तहत औद्योगिक क्षेत्र बाथड़ी स्थित पटाखा फैक्टरी में विस्फोट होने से बड़ा हादसा हुआ है। हादसे में सात कामगारों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। वहीं, 12 कामगार झुलस गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए सियान अस्पताल बाथड़ी भेजा गया है। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।  डीसी ऊना की ओर से राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र को दी गई सूचना के अनुसार फैक्टरी में विस्फोट सुबह करीब 10:15 बजे हुआ।
एक घायल महिला ने बताया कि विस्फोट के समय फैक्टरी में 30 से 35 लोग काम कर रहे थे। अचानक जोरदार धमाके के बाद फैक्टरी में आग भड़क गई। फैक्टरी में विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मौके पर छानबीन कर रही है। डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने बताया कि मौके पर जांच की जा रही है। सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है। मौके पर डीसी ऊना राघव शर्मा, एसपी अर्जित सेन, उद्योग के महाप्रबंधक अंशुल धीमान भी मौजूद रहे।
संदिग्ध परिस्थितियों में मिले दो शव
इससे पहले ऊना जिले में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में दो शव मिले थे। गगरेट में हरियाणा का एक युवक व बौल में कांगड़ा के एक व्यक्ति का शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण साफ होंगे। गगरेट उपतहसील कार्यालय के नजदीक सोमवार सुबह रहस्यमयी परिस्थितियों में एक 31 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान प्रवेश कुमार पुत्र जय भगवान निवासी ककराला गुजराल जिला कुरुक्षेत्र (हरियाणा) के रूप में हुई है। उधर, उपमंडल बंगाणा के गांव बौल में भी जल शक्ति विभाग के पुल के समीप एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति तीन-चार दिनों से इसी क्षेत्र में घूम रहा था और रात को रेन शेल्टर में सोता था। रेन शेल्टर में ही उक्त व्यक्ति का बैग भी बरामद किया गया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More