तीसरे विश्व युद्ध की आशंका : रूस ने दागी मिसाइल तो युक्रेन ने चेचन्या स्पेशल फोर्स के शीर्ष कमांडर को मार गिराया
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचे
यूक्रेन का रूस को करारा जवाब
रूस- यूक्रेन के बीच जंग खतरनाक मोड़ पर आ गई है। रूस हमलावर है तो यूक्रेन भी पूरी ताकत से मैदान में उतर चुका है। इस बीच यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि, उसने कीव के बाहर 56 टैंकों के साथ चेचन्या विशेष बलों की दीवार को तोड़ दिया है। इस हमले में वहीं रूस के चेचन्या विशेष बल के शीर्ष कमांडर मैगोमेद तुशैव के मारे जाने का भी दावा किया गया है।
भारतीय छात्र बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचे
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र बेंगलुरु एयरपोर्ट पहुंचे। भारत वापस आईं एक छात्रा ने बताया कि रोमानिया और यूक्रेन में भारतीय दूतावासों ने शानदार काम किया, वे सक्रिय हैं। प्रधानमंत्री समेत पूरी भारत सरकार का बुहत धन्यवाद करते हैं।
यूक्रेन ने पश्चिम देशों को जताया आभार
पश्चिमी देशों द्वारा रूस के बैंकों को स्विफ्ट मैसेजिंग सिस्टम से प्रतिबंधित करने के फैसले का यूक्रेन ने स्वागत किया है। यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस श्यामल ने ट्विटर पर लिखा है कि, आप सभी का आभार। आपने इस समय में हमारा समर्थन किया। यूक्रेन के लोग इसे कभी नहीं भूलेंगे।
कीव में जहरीले धुंए की चेतावनी
Comments are closed.