अवैध खनन के खेल में शामिल में सुल्तानपुर पट्टी व दोराहा चौकी प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ओवरलोड वाहन इंट्री के इस खेल में पुलिस व परिवहन कर्मी शामिल

राष्ट्रिय जजमेंट न्यूज़ उत्तराखंड 

संवाददाता ऐजाज हुसैन

रूद्रपुर। उधमसिंह नगर जिले में लगातार हो रहे अवैध खनन को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त दिखाई दे रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिंदरजीत सिंह के निर्देश पर अवैध खनन, ओवरलोडिंग और सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया गया है। जिसमें पुलिस को खासी सफलता हासिल हुई है। अवैध खनन के इस खेल में शामिल जिले की सुल्तानपुर पट्टी चौकी प्रभारी दीपक कौशिक व बाजपुर चौकी प्रभारी अशोक कांडपाल की अवैध वसूली की शिकायत पर कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 379, 411, 420 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

इस कार्यवाही से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर बरिंदरजीत सिंह के निर्देश पर अवैध खनन, ओवरलोडिंग और सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम कसने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी ट्रैफिक आशीष भारद्वाज, पुलिस क्षेत्राधिकारी पंतनगर अमित कुमार मय फोर्स के साथ शनिवार को चेकिंग पर निकले। इस दौरान यूपी 25 डीटी 9325, यूपी 25 बीटी 8215 व यूपी 25 बीटी 2727 को रोककर रायल्टी आदि की जांच की गई तो वाहनों में रेता, बजरी ओवरलोड पाई गई। जबकि रेता, बजरी की रायल्टी कम वजन की मिलने पर जांच की गई। जिसमें वाहन चालकों द्वारा बताया कि वह बरेली के निवासी हैं, वह अपने वाहनों में बाजपुर से लगातार रेता, बजरी ओवरलोड भर कर लाते हैं और क्रेशर स्वामियों द्वारा पुलिस चौकी प्रभारी, पुलिस कर्मियों की सांठगांठ के चलते कम वजन की रायल्टी बनवाकर अधिक वजन वहन करते हैं।

बताया गया कि इस कार्य में सुल्तानपुर पट्टी के चौकी प्रभारी दीपक कौशिक के लिए सिपाही नवीन कन्याल को 500 रूपये प्रति ट्रक देते हैं, जबकि चौकी दोराहा के चौकी प्रभारी को 800 रूपये प्रति गाड़ी देते हैं। जिस पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने अवैध खनन में शामिल जिले की सुल्तानपुर पट्टी चौकी प्रभारी दीपक कौशिक, बाजपुर चौकी प्रभारी अशोक कांडपाल की अवैध वसूली की शिकायत पर कोतवाली किच्छा में भादवि व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 379, 411, 420, 468 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

वहीं इस दौरान लगभग 41 ट्रकों को रोककर अपराध में संलिप्तता की जांच की गई, जिसमें मौके से इकबाल अहमद, आरिफ, आरिफ पुत्र गुच्छन मौके से फरार हो गए। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है, जिनकी जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जायेगी।
पुलिस द्वारा इस मामले में बाजपुर के स्टोन क्रेशर पर भी कार्रवाई की गई है जिनके द्वारा कम वजन की रॉयल्टी देकर वाहनों को निकलवाया जाता था इसके साथ ही ओवरलोडिंग के इस अवैध खनन खेल में शामिल पुलिसकर्मियों और वाहन स्वामियों पर भी किच्छा कोतवाली में एफआईआर संख्या 87/2022 पंजीकृत कर मुकदमा दर्ज किया गया है। इस पूरे मामले की जांच जिले के एसपी क्राइम हरीश वर्मा को सौंपी गई है।

आपको बताते चलें कि उधमसिंह नगर व नैनीताल जिले में बड़ी संख्या में स्टोन क्रेशर एवं मिल स्थापित हैं जिसके चलते यहां रेता, बजरी व बगास, लकड़ी आदि ढोने वाले वाहनों में जमकर ओवरलोड माल ढोया जाता है। यहां पुलिस व परिवहन कर्मियों की मिलीभगत से वाहन ओवरलोडिंग का खेल धड़ल्ले से जारी है। पूरे क्षेत्र में वाहन इंट्री करने वाले दलालों का मकड़जाल फैला हुआ है जिनसे वाहन स्वामी प्रति वाहन 2500 से 5000 रूपये तक की प्रतिमाह इंट्री करवाते हैं। जिसके चलते इस क्षेत्र में ओवरलोडिंग का धंधा बड़े पैमाने पर और बेरोकटोक जारी है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More