यूक्रेन में फंसे भारत के लोगों को निकालने के लिए 130 बसें को लगाया गया है-रूस

रूस ने ऐलान किया है कि वह यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों और दूसरे विदेशी नागरिकों को निकालने की व्यवस्था करेगा. इसके लिए 130 बसों की भी व्यवस्था की गई है. ये बसें यूक्रेन के खारकीव और सुमी इलाके से लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें रूस के बेलगोरोड इलाके में ले जाएंगी. यहां से नागरिकों को उनके देश पहुंचा दिया जाएगा.

रूस के नेशनल डिफेंस कंट्रोल सेंटर के प्रमुख करनल जनरल मिखाइल मिज़िंत्सेव के अनुसार, चैकप्वाइंट्स पर ठहरने और आराम के लिए अस्थाई इंतजाम किए गए हैं। शरणार्थियों  के लिए खाने और दवाइयों का इंतजाम भी किया गया है। साथ ही मोबइल क्लीनीक का इंतजाम भी किया गया है।

इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि इसके बाद लोगों को बेलग्राद शहर में भेजा जाएगा ताकि वहाँ से वो अपने देश लौट सकें. रूस के सैन्य विमान भी इसमें मदद करेंगे। इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षित निकासी के लिए दो बार फोन पर चर्चा हो चुकी है। रूस ने खारकीव में फंसे भारतीयों को तीन विशेष सुरक्षित जगह पहुंचने की सलाह दी थी।

वहीं राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन पर भारतीय नागरिकों को बंधक बनाकर रखने का आरोप लगाया था, हालांकि यूक्रेन ने इस आरोप से इनकार किया था।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More