शिक्षक करता था बच्चों के साथ गलत हरकते, किया निलंबित

जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा अलवर द्वारा प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय क्षेत्र किशनगढ़ बास से प्राप्त शिकायत की गरिमा पेटी खुली तो शिक्षक की करतूत आई सामने तथा शिक्षक स्कूल में पानी की बोतल में लेकर आता था शराब, बैड टच के आरोप के संज्ञान में मोहन कृष्ण मिश्रा प्रबोधक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए राजस्थान सिविल सेवा में द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अध्यापक मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.

गरिमा पेटी से मिली शिकायत में बालिकाओं नें आरोप लगाया कि शिक्षक काम देने के बहानें कई बार घर की छत पर बुलाते थे. यह शिक्षक एकांत में बुलाकर छात्राओं को छूनें का प्रयास करता था. एक दिन इस शिक्षक नें एक छात्रा की बात से नाखुश होकर उसके बाल पकडक़र सिर दीवार में मारा जिससे उसके जबड़े से खून आने लगा. यह गरिमा पेटी 23 फरवरी को खोली गई तो यह राज सामने आए छात्राओं नें सरकारी शिक्षक के शराब पीकर आने और स्कूल में ही शराब पीने का भी आरोप लगाया है.

इस सरकारी स्कूल के स्टाफ नें शिक्षक की मोटरसाइकिल से शराब की बोतल बरामद की जिसको जप्त कर अलमारी में रखा गया है. यही नहीं यह शिक्षक पानी की बोतल में शराब भरकर लाता था, जिसकी शिकायत शिक्षकों नें जांच के दौरान की है. इस मामले के सारे सबूत स्कूल के प्रधानाध्यापक और मुख्य शिक्षा अधिकारी किशनगढ़ बास को सौंपे गए हैं, जिसमें इस मामले की प्रारभिक जांच में इस शिक्षक को दोषी पाया गया है.

शिक्षक मोहन कुमार मिश्रा को प्रारम्भिक जांच में दोषी पाया है. इस मामले की रिपोर्ट मुख्य शिक्षा अधिकारी को भेज दी है पूरे प्रकरण पर नजर रखी जा रही है. नेकी राम जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा अलवर ने कहा कि मेरे संज्ञान में यह मामला है मैं इसकी जांच करवा रहा हूं शिक्षक को विद्यालय से 2 दिन पूर्व रिलीव कर दिया गया है तथा इसकी जांच प्रस्तावित है. इसकी जांच करवा कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More