एनटीपीसी कैनाल बना सुसाइट प्वाइंट : प्रातः 8 बजे नर्सिंग छात्रा ने कैनाल में लगाई छलांग

पुलिस व एसडीआरएफ की टीम युवती की तलाश में जुटी, नर्सिंग कालेज हर्रैया में कर रही थी नर्सिंग

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ मध्य प्रदेश 

संवाददाता अनिरुद्ध शुक्ला 

सिंगरौली /विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरा बाबा मंदिर के पास एक नर्सिंग छात्रा के द्वारा कैनाल में छलांग लगाकर आत्महत्या कर लेने की घटना प्रकाश में है। सूचना के बाद विन्ध्यनगर टी आई दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच एसडीआरएफ की टीम के साथ सर्चिंग अभियान में जुट गए। पूरे दिन कड़ी मशक्कत के बाद भी पुलिस व एसडीआरएफ टीम के हाथ खाली रहे। इधर आये दिन सेमरा बाबा के पास एनटीपीसी के तेलगवां- शाहपुर कैनाल में कूद कर आये दिन आत्महत्या करने की घटना से लोग कहने लगे कि एनटीपीसी कैनाल सुसाइट प्वाइंट बन गया।

घटना की जानकारी में विन्ध्यनगर टी आई यू पी सिंह ने बताया कि सुमित्रा शाह पुत्री शत्रुहन शाह उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम गोरा थाना सरई के द्वारा सेमरा बाबा मंदिर के पास कैनाल में कूदकर आत्महत्या करने की सूचना मिली है। जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंच पुलिस व एसडीआरएफ की टीम छात्रा के शव को ढूंढने में लग गयी। टी आई श्री सिंह के अनुसार नर्सिंग छात्रा के कैनाल में छलांग की खबर के बाद एसडीएम ऋषि पवार व सिंगरौली तहसीलदार भी घटना स्थल पर पहुंच पुलिस व एसडीआरएफ टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। समाचार लिखे जाने तक घटना के 12 घण्टे बाद भी पुलिस व एसडीआरएफ टीम के हाथ खाली रहे।

आत्महत्या का सामने नही आया कोई प्रत्यक्षदर्शी- चर्चा

बताया गया कि छात्रा को कैनाल में छलांग लगाते देखने वाला कोई प्रत्यक्षदर्शी सामने नही आया। माउथ टू माउथ छात्रा के छलांग लगाने की सूचना सेमरा बाबा के पुजारी तक पहुंची और पुजारी ने पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिस व एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंच सुसाइट प्वाइंट को खंगाले में जुट गयी है। बताया गया कि छात्रा ने कैनाल में कूदने की सूचना फोन करके अपनी रिश्ते की मामी को दी थी। लेकिन उसके बाद सुसाइट के प्रत्यक्षदर्शी का सामने नही आने से लोगों के बीच तरह तरह की चर्चाएं हो रही है।

कचनी के हॉस्टल में रहकर हर्रैया में कर रही थी नर्सिंग की पढ़ाई

बताया गया कि सुमित्रा ग्राम कचनी में किसी शासकीय हॉस्टल में रहकर ग्राम हर्रैया स्थित साईं निजी नर्सिंग कालेज में नर्स बनने की पढ़ाई कर रही थी जो अज्ञात कारण से सेमरा बाबा मंदिर के पास एनटीपीसी के कैनाल में कूदकर जान दे दी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More