बुल्‍डोजर ने ढहाए कहर : अवैध कब्‍जों पर चला बुल्‍डोजर, सवा करोड़ रुपये की सरकारी जमीन कब्‍जामुक्‍त

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ अलीगढ 

संवाददता आमिर खान 

विधानसभा चुनाव खत्म होते ही अवैध कब्जों के खिलाफ अधिकारी एक्शन मोड में आ गए हैं। कोल तहसील क्षेत्र के गांव रामगढ़ मंजूपुर में अवैध कब्जों पर प्रशासन का बुलडोजर चला। यहां 1.20 करोड़ रुपये की कीमत की सरकारी जमीन कब्जा मुक्त कराई गई।ग्राम समाज की करीब 2500 वर्ग मीटर भूमि गाटा संख्या 288, 296 पर कुछ लोगों ने काफी समय से कब्जा कर रखा था।

ग्राम प्रधान ने पंचायतघर, ओपन जिम, पार्क आदि बनवाने के लिए भूमि की मांग की। एसडीएम संजीव ओझा के निर्देश पर लेखपाल ने उक्त भूमि चिह्नित की। कब्जा होने के कारण पैमाइश तक नहीं हो पाई। दरअसल, कब्जेदार टीम के पहुंचने पर महिलाओं को आगे कर देते थे।

क्षेत्रीय प्रभारी राजस्व निरीक्षक मकरध्वज सिंह ने पुलिस बल के साथ फिर गांव पहुंचे। बुलडोजर भी साथ लिया। ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया, लेकिन पुलिस ने खदेड़ा तो पीछे हट गए। इसके बाद निर्माण वाले हिस्से को बुलडोजर चलाकर खुर्द-बुर्द कर दिया गया। करीब 1.20 करोड़ रुपये की भूमि से कब्जा हटाया गया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More