भोपाल । मध्यप्रदेश में जिस तरीके से मौसम में तापमान का इजाफा हो रहा है उसी तरीके से मध्य प्रदेश की राजनीति में भी भोपाल आ रहा है यह वाली गर्मी की वजह से नहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के कारण प्रदेश के बड़े नेताओं के चेहरे पर साफ दिखाई दे रहा है
क्योंकि जिस तरीके से उमा भारती ने शराब की दुकान पर पत्थर फेंककर विरोध प्रदर्शन किया है उसको लेकर विपक्ष अब तंज कसने लग गया है कि क्या वर्तमान मुखिया शिवराज सिंह चौहान इस प्रकार के आंदोलन को छोड़ देंगे
जिस पर आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए खुले शब्दों में कह दिया है कि मध्य प्रदेश में इस तरीके से पत्थरबाजी को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा अब देखना होगा कि शिवराज सिंह चौहान के इस बयान के बाद उमा भारती क्या करती है।
शराब दुकान में पत्थर मारकर बोतलें फोड़ने की घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पत्थरबाज समाज के दुश्मन हैं। इस तरह के अपराधी साधारण अपराधी नहीं हैं, वह चाहे कोई भी हो, छोड़ा नहीं जाएगा।
Comments are closed.