विधानसभा चुनाव के पश्चात लोक मंगल दिवस को महापौर ने किया पुनः प्रारम्भ, जनता की समस्याओं का हुआ निराकरण

लखनऊ। विधानसभा चुनाव के पश्चात लखनऊ की जनता हेतु लोक हितकारी योजना लोकमंगल दिवस को महापौर  संयुक्ता भाटिया ने आज पुनः प्रारम्भ किया। महापौर ने माह के तीसरे मंगलवार को चंदर नगर स्थित नगर निगम मुख्यालय पर जोन 5 की जनता एवं ठाकुरगंज स्थित जोनल कार्यालय में जोन 6 की जनता की जनसमस्याओं का निराकारण किया। रिया अरोड़ा निवासी हंसः खेड़ा ने महापौर को बताया कि उनकी कॉलोनी में सड़को पर खाली खम्बो पर लाइटें नही लगी है जिससे वृद्धजनों और महिलाओं में भय का माहौल रहता है, जिसपर महापौर ने अभियंता मार्गप्रकाश को खाली पोल पर लाईट लगाने के लिए निर्देशित किया।
शिवाजीपुरम निवासी रवि प्रकाश ने महापौर संयुक्ता भाटिया को बताया कि उनके भवन की गृहकर की दो अलग अलग आईडी बना दी गयी है जिससे दो गृहकर बिल आ रहे है, जिसपर महापौर संयुक्ता भाटिया ने जोनल अधिकारी को तत्काल समस्या निस्तारण के निर्देश दिए। मुन्ना हाशमी निवासी शिवपुरी हुसैनाबाद ने महापौर को बताया कि जुमा मस्जिद रोड पर नाले को कूड़े से पाट दिया गया है जिसपर महापौर में जोनल अधिकारी और नगर अभियंता को नाला सफाई के निर्देश दिए।
कानपुर रोड के स्थानीय निवासियों से महापौर संयुक्ता भाटिया को बताया कि नादरगंज से बाराबिरवा मुख्य मार्ग तक कई दुकानें है पंरन्तु एक भी मूत्रालय नही है जिसपर महापौर महापौर ने नगर अभियंता को उक्त स्थल का निरीक्षण कर स्थान चिन्हित कर मूत्रालय निर्माण कराने की प्रक्रिया प्रारंभ कर समस्या निस्तारण के निर्देश दिए।
आज जोन 5 एवं जोन 6 में आयोजित लोकमंगल दिवस के दौरान कुल 39 प्राप्त हुई, जिसमे निर्माण की 5, सफाई की 6, मार्गप्रकाश की 8, जलकल की 11, उद्यान की 4 आरआर की 1 एवं अन्य की 05 शिकायतें का निस्तारण के लिए महापौर संयुक्ता भाटिया ने अधिकारियों को निर्देशित किया।
ज्ञात हो कि महापौर बनने के पश्चात लखनऊ की प्रथम महिला मेयर संयुक्ता भाटिया द्वारा लोक कल्याण हेतु ‘लोक मंगल दिवस’ योजना प्रारम्भ की गई थी, जिसमें प्रत्येक जोन में मंगलवार को जनहित में जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु नगर आयुक्त, सम्बंधित ज़ोन के पार्षदों और उक्त जोन के सभी विभागों के अधिकारियों संग जोनल कार्यालयों पर महापौर स्वयं बैठती है जिसमें जनता से सीधे संवाद कर सफाई, अतिक्रमण, मार्गप्रकाश, पेयजल, सीवर और आवारा पशुओं जैसी अनेक मूलभूत समस्याओं का निस्तारण जोनल कार्यालयों पर ही तत्काल संभव हो जाता था संबंधित जोन के पार्षदों का भी जोन में अधिकारियों से समन्वय बना रहता है। 8 जनवरी 2022 को विधानसभा चुनाव के नाते लगी अचार सहिंता के चलते महापौर संयुक्ता भाटिया ने लोकमंगल दिवस को स्थगित कर दिया था, अब पुनः विधानसभा चुनावों के परिणम आने के बाद महापौर संयुक्ता भाटिया ने लोक कल्याणकारी ‘लोक मंगल दिवस’ को आज से प्रारम्भ किया है।
आज लोकमंगल दिवस के अवसर पर महापौर संयुक्ता भाटिया संग नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त राकेश यादव के साथ संबंधित जोन के पार्षद, जोनल अधिकारी एवं अन्य अधिकारी – कर्मचारी उपस्थित रहें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More