बलरामपुर: बिना राशन के फीकी रहीं होली

बलरामपुर | प्रदेश में सरकार द्वारा कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा हैं जिनमें से बहुत ही ज्यादा प्रचलित हैं फ्री राशन स्कीम. जिसके अंतर्गत राशन कार्ड धारक को गेंहू चावल के अतिरिक्त एक किलो चना, नमक, तेल का भी मुफ्त में वितरण कराया जा रहा हैं जिससे गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों के लिए यह वरदान स्वरूप साबित हुई. हर माह तो समयावधि अनुसार यह राशन व अन्य सामग्री मिल ही जाती थी.

परन्तु अबकी बार जबकि होली व शबे ए बरात जैसे त्यौहार जो कि दोनों ही धर्म के लिए काफी मायने रखते हैं, ऐसे अवसर पर राशन का उठान न हो पाना इस वक़्त सरकारी योजनाओं को विफल करता दिखाई दे रहा हैं. जबकि कुछ वर्गों के ऐसे भी लोग हैं जिनके लिए यह राशन काफी हद तक मददगार साबित होता रहा हैं. अब जब समय से राशन न मिल पाया हैं तो ये ही लोग कई तरह की बातें बनाने लग गए हैं.

जैसे कि हर तरफ वितरण हो रहा हैं हमारे यहाँ ही राशन क्यों नहीं बंट रहा हैं. ऐसा तो नहीं कि सब मिलकर राशन बेच दिए हो और लोगों को बेवकूफ़ बना रहे हैं कि अभी तक राशन ही नहीं मिला. जबकि इस वक्त स्थिति बिल्कुल इसके विपरीत हैं वास्तव में राशन गोदाम पर उचित मात्रा में उपलब्ध ही नहीं हैं तो इसमें किसी का क्या दोष? यदि समय रहते गोदाम पर राशन पहुँच जाता तो सभी कोटेदारों को समय से राशन मिल जाता और वह समय से राशन कार्ड धारक को राशन वितरण कर देता.

लेकिन ये सरकारी नीति हैं जो अपने ही हिसाब से संचालित होती रहती हैं. इसमें न तो गोदाम प्रभारी ही कुछ कर सकते हैं और न ही कोटेदार. सिवाय इंतजार के और कोई उपाय नहीं हैं. जब भी कोटेदारों द्वारा गोदाम प्रभारी को फोन पर संपर्क किया जाता हैं हर बार ये ही बता कर फोन रख देते हैं कि अभी तक माल नहीं आया हैं. जब आ जाएगा तो हम फोन कर देगें आकर माल ले जाना. समाचार लिखें जाने तक भी माल उठान की कोई सूचना नहीं मिली हैं.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More