फर्रुखाबाद : एम.एल.सी. टिकट पर प्रांशु दत्त द्विवेदी के नाम पर अंतिम मुहर

राष्ट्रीय जजमेन्ट फर्रुखाबाद :- भा.ज.पा. के युवा नेता प्रांशु दत्त द्विवेदी को एम.एल.सी. की टिकट मिलते ही उनके समर्थकों में जबरदस्त खुशी की लहर दौड़ गई है।

इटावा फर्रुखाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन की टिकटों के लिए भा.ज.पा. नेताओं ने जबरदस्त प्रयास शुरू किये हैं। भा.ज.पा. युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी, कायमगंज की पूर्व चेयरमैन मिथिलेश अग्रवाल, पूर्व विधायक अरविंद प्रताप सिंह एवं पूर्व जिला महामंत्री विमल कटियार ने टिकट के लिए आवेदन किया था।

अन्य दावेदारों में नगर कायमगंज के मोहल्ला बजरिया रामलाल निवासी राजीव कुमार वर्मा की पत्नी  सरस्वती वर्मा, जनपद कन्नौज के छिबरामऊ के ग्राम बिराहिमपुर- जाफराबाद निवासी पवन कुमार त्रिपाठी पुत्र वीरेंद्र कुमार, जनपद इटावा के नगला किशोरी सैफई निवासी श्यामवीर सिंह पुत्र शौकीन, एवं जनपद इटावा बसरेहर के ग्राम शंकरपुर निवासी राज कुमार शाक्य पुत्र रामसनेही भी हैं। जिन्होंने ने नामांकन पत्र भी खरीदें है।

कायमगंज की  मिथलेश अग्रवाल और सरस्वती वर्मा ने भा.ज.पा. की ओर से पर्चे खरीदे थे। जबकि पवन कुमार त्रिपाठी ने कांग्रेस की ओर से। ज्ञात हो कि सरस्वती वर्मा केंद्र सरकार के किसी आयोग की सदस्य हैं। उनके पति स्वर्णकार हैं। सभी दावेदारों में प्रांशुदत्त द्विवेदी टिकट पाने में सफल रहे हैं।

ज्ञात हो कि प्रांशुदत्त द्विवेदी के ही परिवार के मेजर सुनील दत्त द्विवेदी फर्रुखाबाद सदर से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं। फर्रुखाबाद भा.ज.पा. के मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी ने प्रांशुदत्त द्विवेदी को टिकट मिलने की पुष्टि की है। पुष्टि होते ही तमाम अटकलों पर विराम लग गया है।

फर्रुखाबाद से विक्रान्त सिन्हा की रिपोर्ट✍️✍️✍️

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More