22 वर्षीय युवक ने शराब के नशे में अपने ही घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या

संवाददाता
सिंगरौली/ बैढ़न थाना के गोभा पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गोभा के बलसोता में एक 22 वर्षीय युवक ने अपने ही घर में शराब के नशे के हालत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।गोभा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक वीरेंद्र सिंह गोंड पिता गोविंद सिंह गौड़ उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम बलसोता, ग्राम पंचायत गोभा ने नशे की हालत में रात लगभग 1 बजे अपने ही घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या।

वहीं सूत्र बताते हैं कि वीरेंद्र सिंह गोड़ के द्वारा पहले भी आत्महत्या करने का प्रयास किया गया था।मगर आज वह नशे के हालत में होकर आत्महत्या कर ही ली।मौके पर पहुंची गोभा चौकी पुलिस ने मृतक का शव अपने कब्जे में लेकर विवेचना में जुट गई है।

सिंगरौली एसपी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अमानत में खयानत के मामले में रक्षित निरीक्षक को किया निलंबित

सिंगरौली/- जिले में पुलिस विभाग के कई बिलों में गड़बड़ी करने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।जिसके बाद अब इस मामले में सिंगरौली एसपी बीरेन्द्र कुमार सिंह ने रक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी पर एक्शन लिया है।उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।दरअसल शिकायतकर्ता नीरज सिंह निवासी विन्ध्यनगर सेक्टर नंबर-04 सिंगरौली ने रक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी के खिलाफ शासकीय धन राशि के गबन करने कि शिकायत की गई थी

जहां जांच के दौरान पाया गया कि रक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी जानबूझकर पुलिस विभाग के विभिन्न मदों में स्वास्थ्य की धन राशि का फर्जी तरीके से बिल तैयार कर करीब 1059795 रुपए का फर्जीवाड़ा किया है।रक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी ने धनराशि का गबन विनोद कुमार यादव के नाम पर राशि ट्रांसफर कर लिया था।साथ ही 10000 रुपए का ट्रांजैक्शन आशीष तिवारी फोन पे- 9407512100 यूपीआई के जरिए प्राप्त किया था।बता दें कि शातिर रक्षित निरीक्षक आशीष तिवारी अपने प्रति कर्तव्य एवं दायित्व का दुरुपयोग करते हुए शासकीय धनराशि का गबन किया है।

रक्षित निरीक्षक ने विनोद कुमार यादव के नाम से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा संजय नगर में डमी खाता क्रमांक- 452502010027138 खुलवाया। इस खाते में करीब 1059795 ट्रांसफर करवाएं।रक्षित निरीक्षक खुलवाए गए इस खाता नंबर को मोबाइल नंबर- 7000226922 रजिस्टर्ड करवाया गया।यह मोबाइल नंबर आशीष तिवारी पिता देवकीनंदन तिवारी मकान नंबर -241 ग्राम टिकरी पोस्ट टिकुरी राजनगर जिला छतरपुर के नाम से रजिस्टर्ड है।इसी नंबर से इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई समेत अन्य जरिए से गवन कर निजी उपयोग में लिया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More