अमित शाह से मुलाकात की खबर पर ओम प्रकाश राजभर ने दिया बयान

लखनऊ- विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद एक बार फिर योगी आदित्‍यनाथ सीएम बनने जा रहे हैं वहीं, शपथ ग्रहण कार्यक्रम 25 मार्च को शाम चार बजे लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के एनडीए में शामिल होने की खबरों से यूपी का सियासी पारा चढ़ गया है

दरअसल, ओम प्रकाश राजभर की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा यूपी चुनाव के लिए बीजेपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और बीजेपी के प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल के साथ एक फोटो वायरल हो रही है इस फोटो के बाद ही उनके एनडीए के साथ जानें की अटकलों का बाजार गर्म हुआ है

वहीं गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात करने की खबर पर एसबीएसपी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने न्‍यूज़ एजेंसी एएनआई को बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने कहा कि ये खबर निराधार है, न मैं दिल्ली गया था और न ही मैं किसी से मिला

हम स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी में लग हुए हैं और समाजवादी पार्टी गठबंधन के जो हमारे प्रत्याशी हैं उनको जिताने के लिए हम काम कर रहे हैं. इससे पहले एसबीएसपी के प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का भारतीय जनता पार्टी के साथ जाने की खबर निराधार है, पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ थी, है और रहेगी.’अरविंद राजभर ने कही ये बात
वहीं, ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर ने कहा कि सुभासपा और भाजपा के गठबंधन की बात गलत है  भाजपा भ्रम फैला रही है हम सपा के साथ थे और साथ रहेंगे, भाजपा के साथ जाने की बात गलत है

बता दें कि ओम प्रकाश राजभर ने 2017 का विधानसभा चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ा था और चार सीटों पर जीत हासिल की थी इसके बाद वह योगी कैबिनेट में मंत्री भी बने थे, लेकिन कुछ महीनों बाद वह अलग हो गए वहीं, 2022 में वह सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़े हैं. इस बार उनकी पार्टी को छह सीटें मिली हैं. हालांकि सपा गठबंधन सिर्फ 125 सीटों पर सिमट गया. वहीं, भाजपा गठबंधन ने 273 सीटों पर जीत दर्ज करने के साथ सत्‍ता में वापसी कर ली है

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More