होली पार्टी के चक्कर मे खजाना खुला छोड़ घर चलेगये डाकघर के प्रबन्धक व कर्मचारी

राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ गाजीपुर

संवाददाता हरिनारायण यादव

गाज़ीपुर।दुल्लहपुर का डाकघर बड़ी घटना से बची कहि न कही ग्रामीणों की सूझबूझ से बचा डाकघर का खजाना।मालूम हो कि 19मार्च को दुल्लहपुर का डाकघर साढ़े पांच बजे तक खुला रहा।जिसमे डाकघर के प्रबधक व कर्मचारी होली पर्व पर जमकर होली की दावत चली ।साढ़े पांच बजे सभी लोग जैसे तैसे कैश व डाकघर खुले छोड़ घर चले गए।रात 10बजे जब ग्रामीणों की नजर डाकघर के खुले दरवाजे पर पड़ी हड़कंप मच गया ।

तत्काल सूचना थानाध्यक्ष शैलेश मिश्रा को दिए तत्काल112 पीआरडी की दोनों वाहन,एसओ सहित पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई ।जब डाकघर में मोबाइल के तीसरी नजर में पुलिस अंदर गई तो कैश व कम्प्यूटर चालू मिले लोगो मे चर्चा रही कि होली की जमकर पार्टी के बाद नशे में आधे दर्जन से अधिक कर्मचारी घर चले गए।काफी मशक्कत के बाद डाकघर के जिला प्रबन्धक दिनेश शाह से बात हुई तो उन्होंने तत्काल एसपी रामबदन सिंह व सम्बंधित प्रबन्धक का मोबाइल से सूचना दिया गया।

1 घंटे बाद 10:30 बजे प्रबंधक बृजेश यादव ने पहुंचकर पुलिस को अपनी गलती बताई।हालांकि थाना अध्यक्ष शैलेश मिश्रा ने डाकघर को अपना ताला मार कर एक चाबी प्रबंधक को और एक चाबी अपने पास रख लिए और उन्होंने उच्च अधिकारी को भी इसकी सूचना दी कि कल सारे लोगों की मौजूदगी में डाकघर खुलेगा ।

जबकि डाक घर के अंदर जो भी सामान था उसी तरह पड़ा रहा। लोगों में चर्चा है कि आज होली पार्टी मनी थी डाकघर में और होली पार्टी के नशे में चूर लोगों ने ताला बन्द करना सिटकनी चढ़ाकर मारने चाहिए था लेकिन बिना सिटकनी चढ़ाए ताला लगा दी ।डाकघर के जिला अधीक्षक दिनेश शाह ने कहा कि ऐसे लापरवाही में कठोर कार्रवाई की जाएगी।विभाग से उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी।थानाध्यक्ष शैलेश मिश्रा ने बताया कि यह तो सही है की होली पार्टी हुई जिसमें इतनी बड़ी चूक किए है।जिला के अधिकारी जैसा निर्देश देगें उसपर कार्यवाही की जाएंगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More