सीधी जिले की चारों विधानसभा सीटों पर मजबूत विकल्प के तौर पर उभरेगी आम आदमी पार्टी
संवाददाता
सीधी/- आम आदमी पार्टी के नेता व सीधी जिलाध्यक्ष इंजीनियर विवेक सोनी ने प्रेस नोट जारी कर सभी देशवासियों एवं प्रदेश वासियों सहित जिला वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि आने वाले समय में सीधी जिले एवं सिंगरौली जिले के लोकसभा क्षेत्र सीधी में आम आदमी पार्टी मजबूत एवं बेहतर विकल्प के रूप में ऊभरेगी। हाल ही में देश में जिस प्रकार से भाजपा और कांग्रेस पार्टियों के द्वारा मंदिर-मस्जिद,जाति और धर्म के नाम पर जो देश को बांटने का काम किया जा रहा है
उसका ही परिणाम है कि आज पंजाब की जनता ने 117 सीटों में से 92 सीटें देकर आम आदमी पार्टी की जो सरकार बनाई है,यह उसका परिणाम है।आगे श्री सोनी ने कहा कि देश की जनता भाजपा और कांग्रेस की नफरत फ़ैलाने वाली राजनीति से हटकर विकास की राजनीति करने का संकल्प और मन बना लिया है।वहीं उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में जिस प्रकार से जनता ने कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाई और कांग्रेस पार्टी के विधायक बिके एवं भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने कांग्रेस के विधायकों को खरीदा और अपनी सरकार बना कर चला रहे हैं।
दरअसल आने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में मध्य प्रदेश से भाजपा की सरकार को पूरे प्रदेश की जनता उखाड़ कर जमीन पर बैठाने का काम करेगी और आम आदमी पार्टी की प्रचंड बहुमत से सीधी एवं सिंगरौली जिले के लोकसभा क्षेत्र सीधी के सभी विधानसभाओं में बेहतर प्रदर्शन आम आदमी पार्टी का देखने को मिलेगा।आगे उन्होंने कहा कि जनता जाति धर्म मंदिर-मस्जिद से हटकर विकास की राजनीति करने को तैयार है और पूरा देश विकल्प के रूप में केवल आम आदमी पार्टी को ही स्वीकार रहा है।
सिंगरौली पुलिस ने लगाया मेडिकल कैंप
सिंगरौली/- पुलिस विभाग को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के प्रयास में एसपी एसपी वीरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में जारी प्रयास के तहत जिला पुलिस मुख्यालय पर मेडिकल कैंप लगाते हुए जिले भर के पुलिस जवानों एवं अफसरों का निःशुल्क मेडिकल चेकअप कराते हुए खानपान रहन सहन संबंधित जानकारियां दी गई।वहीं बीमारी संबंधित रोगों का जांच उपरांत दवाएं वितरित की गई
Comments are closed.