अब ताज होटल के ठीक सामने से शहीद पथ तक मिलेगा एक सीधा रास्ता

0
लखनऊ। ताज होटल के ठीक सामने से शहीद पथ तक एक सीधा रास्ता जनता को मिलेगा। जनेश्वर मिश्र पार्क के सामने रेलवे लाइन के नीचे अंडरपास का काम विभाग ने शुरू कर दिया है।
मार्च तक ये काम समाप्त होगा और यहां से ग्वारी क्रॉसिंग पर गेट नंबर छह से होते हुए सीधी सड़क गोमती नगर विस्तार सेक्टर-6 तक पहुंचेगी।
इस अंडरपास और सड़क का निर्माण करीब आठ साल पहले वर्ष 2010 में एलडीए ने शुरू कराया था। लगभग डेढ़ सौ करोड़ रुपये की लागत से ये अंडरपास बनाया जा रहा है।
दोनों ओर की सड़क प्राधिकरण ने बनवाई है, जबकि रेल लाइन के नीचे अंडरपास का काम रेलवे करा रहा है। एलडीए का काम काफी पहले ही समाप्त हो चुका था।
रेलवे की ओर से काम फंसा हुआ था लेकिन अब रेलवे ने पटरी के नीचे की ओर काम शुरू कर दिया है। यहां काम करा रहे ठेकेदार ने बताया कि
वह अपना काम मार्च तक पूरा कर देगा। ये एक ऐसा रास्ता है, जिससे सबसे ज्यादा आसानी शहीद पथ तक पहुंचने में होगी।
अभी तक हजरतगंज की ओर से शहीद पथ तक जाने के लिए लोगों को हुसडिय़ा या राम मनोहर लोहिया अस्पताल की ओर जाना पड़ता था। वह रास्ता अब घटेगा और लोग यहां से सीधे गोमती नगर विस्तार तक पहुंच सकेंगे।
केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रलय ने टेढ़ी पुलिया रिंग रोड पर स्काईवे को मंजूरी दे दी है। इस पुल की लागत करीब 95 करोड़ रुपये होगी। ये 2021 तक तैयार हो जाएगा।
पीडब्ल्यूडी का राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग इसका निर्माण करेगा। केंद्रीय गृहमंत्री के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री योगी ने सचिवालय सेवा के दो अधिकारियों को किया निलंबित
ये पुल खुर्रम नगर चौराहे के आगे से टेढ़ी पुलिया चौराहे के ऊपर से होते हुए रिंग रोड पर कुछ आगे जाकर उतरेगा।
बहुत जल्द इसका बजट स्वीकृत हो जाएगा। इससे यहां लगने वाले जाम से लोगों को छुटकारा मिलेगा। साथ ही यातायात सुगम होगा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More