अयोध्या में रोड रोलर चालक की बड़ी लापरवाही- युवती को कुचला हुई मौत
राष्ट्रीय जजमेंट न्यूज़ अयोध्या
संवाददता बद्री विशाल
अयोध्या, संवादसूत्र। कान में इयरफोन लगाकर रोड रोलर चला रहे चालक ने एक युवती को कुचल दिया। युवती की मौकेे पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने शोर मचा कर चालक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन इयरफोन की वजह से लोगों की आवाज चालक को नहीं सुनाई पड़ी। हादसे के बाद चालक रोलर छोड़कर फरार हो गया। मृतका की पहचान झारखंड के जिला पाकुड़ अंतर्गत कलदम लिट्टीपाड़ा निवासी अशनी के रूप में हुई है। घटनास्थल पर उपस्थित श्रमिकों ने मृतका की आयु 15 वर्ष बताई है, जबकि पुलिस को भेजे गए मेमो में मृतका की उम्र 20 वर्ष होने का उल्लेख है।
पुष्पक एक्सप्रेस की कनवेंशनल बोगियों वाले रैक में पहले स्लीपर क्लास की 10 बोगियां होती थी।
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! पुष्पक एक्सप्रेस में घट गईं स्लीपर क्लास की बोगियां, बढ़ेगी यात्रियों की परेशानी
जगदीशपुर-अयोध्या फोरलेन निर्माण के क्रम में इनायतनगर के डीली गिरधर पूरे प्रकाश के पास सड़क पर मिट्टी पटाई का कार्य चल रहा है। पटाई के लिए लायी गई मिट्टी से श्रमिक घास और लकड़ी बीनने का कार्य कर रहे थे। अशनी भी श्रमिकों के साथ घास बीन रही थी। इसी बीच मिट्टी बराबर करने के लिए रोलर चालक ने रोलर पीछे किया, जिससे नीचे अशनी दब गई। इयरफोन की वजह से चालक को इसका पता नहीं चला।
Comments are closed.