अवैध गांजा परिवहन करने वाले आरोपियों को उडीसा एवं महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार

राष्ट्रीय जजमेंट ब्यूरो
कटनी ॥ कुठला पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर गांजा तस्करी करते हुये अवैध मादक पदार्थ गांजा 1170 किलों ग्राम कीमती करीब 2,34,00000 रूपयें ( दो करोड चौतीस लाख ) को ट्रक सहित पकडा गया एवं प्रकरण में तीन आरोपियो को उडिशा एवं महाराष्ट से किया गिरफ्तार । घटना दिनांक को मौके से फरार आरोपियों की तलाश पतासाजी के हर संभव प्रयास कर ज्ञात हुआ की आरोपी उडिसा में होने की संभावना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल एक टीम रवाना की गई जो उडीसा पहुंचकर आरोपियों की तलाश पतासाजी के अथक प्रयास कर आरोपी की गिरफ्तारी की गई !
घटना के संबन्ध मे का संक्षिप्त जानकारी अनुसार दिनांक 17 मार्च 2022 को कानून व्यावस्था बनाए रखने के लिए पुलिस एवं नगर रक्षा समिति के सदस्यों के साथ एनएच -30 पर सुरक्षा की दृष्टि से चाक-चौबंद कर रहे थे , तभी जबलपुर से मैहर तरफ जा रहा ट्रक क्रमांक-सीजी 04 एनके 4788 कैलवारा खुर्द हाईवे ब्रिज के पास काफी तेजी ओवर टेक किया जिस पर संदेह होने से उसका पीछा किया जो इन्द्रानगर ओवर ब्रिज के पास निर्माणाधीन बाये तरफ की रोड में असलम टायर दुकान के पास अनियंत्रित होकर पलट गया । जिससे उसका चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया । जो चालक की आसपास तलाश की गई जिसका कोई पता नही चला ।
ट्रक पलटने से ट्रक में लोड़ बोरिया जमीन पर पडी थी , जिसे संदेह होने पर खुलवाकर देखा गया तो बोरी पर गांजा मादक पदार्थ पाया गया , सभी बोरियों को खुलवाकर देखा गया जो कुछ बोरियों में राखड खाद एवं 46 बोरियों में गांजा मादक पदार्थ पाया गया । विधिवत कार्यवाही करते हुये उक्त ट्रक से मिले मादक पदार्थ का तौल कराने पर 46 बोरियों में 1170 किलोग्राम कीमती 23400000 रूपये एवं एक ट्रक कीमती करीब 2500000 रू . जुमला कीमती 25900000 रू का होना पाये जाने से मौके से उक्त बोरियों एवं ट्रक को जप्त कर थाना लाया गया ।
वाहन क्रमांक सीजी 04 एनके 4788 के चालक के विरूद्ध अपराध धारा 8 / 20 एन ० डी ० पी ० एस ० एक्ट का पाये जाने से थाना कुठला में अपराध क्रमांक 213 / 2022 कायम कर विवेचना में लिया गया है । घटना दिनांक को मौके से फरार आरोपियों की तलाश पतासाजी के हर संभव प्रयास कर ज्ञात हुआ की आरोपी उडिसा में होने की संभावना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल एक टीम रवाना की गई जो उडीसा पहुंचकर आरोपियों की तलाश पतासाजी के अथक प्रयास कर आरोपी सीताकांतो बोबर्ते जिला बोध उडीसा एवं आरोपी पवन कुकडे एवं करन चोपडे को अकोला महाराष्ट्र से 23 मार्च 2022 को गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तार आरोपी : –
1- पवन पिता श्रीकृष्ण कुकडे उम्र 28 वर्ष निवासी मनोरथ कालोनी डावरी रोड थाना डावरी रोड जिला अकोला महाराष्ट्र
2 – करन पिता प्रताप चोपडे उम्र 24 वर्ष निवासी खण्डाला थाना उरड जिला अकौला महाराष्ट्र
3 – सीताकांत बाबर्ते पिता त्रिनाथो बोबर्ते उम्र 26 वर्ष नि . पदमपुर थाना मनुमुण्डा जिला बोध उडिशा
जप्ती:–
1- अवैध मादक पदार्थ गांजा 1170 किलोग्राम कीमती- करीब 23400000 रू
2- एक ट्रक सीजी 04 एनके 4788 की . 2500000 रू जुमला कीमती- 25900000 रू
पुलिस कार्यवाही मे विशेष भूमिका:-
उपरोक्त गांजा तस्कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया व नगर पुलिस अधीक्षक शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला कार्यवाहक निरीक्षक रोहित डोंगरे , उप निरीक्षक प्रियंका राजपूत , सउनि श्याम नारायण सिंह , प्रआर रामेश्वर सिंह , आर सतेन्द्र सिंह , आर . जयंत कोरी आर . अजय साकेत सायबर सेल की प्रमुख भूमिका रही है । उक्त जप्त अवैध मादक पदार्थ गांजा की कार्यवाही एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More