उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की फॉर्च्यूनर कार ट्रैक्टर से टकराई
कालपी में हाईवे पर कानपुर की ओर से आ रही फॉर्च्यूनर कार सड़क पार कर रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर के पहिये निकल गए। हादसे में ट्रैक्टर चालक मामूली रूप से घायल हो गया। कार में उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्य सवार थे। सूचना पर सीओ कालपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे। कार सवारों को आनन-फानन में दूसरी कार से रवाना कर दिया गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक योगेश को चोट नहीं आई है।
शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे कानपुर-झांसी हाईवे पर कालपी कोतवाली क्षेत्र के अमतलाश तिराहे पर सड़क पार कर रहे ट्रैक्टर-ट्राली में कानपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर एचआर 26 डीबी 7044 कार टकरा गई। हादसे के बाद हाईवे पर खलबली मच गई। घटना में कोई हताहत नहीं होने की बात कही जा रही है। ट्रैक्टर चालक मामूली रूप से घायल हो गया।
ALSO READ-जमीनी विवाद में चचेरे भाई की डंडे से पीट-पीटकर हत्या
Comments are closed.