पार्षद और उसके साथियों पर कूटरचित दस्तावेजो से जमीन हड़पने का मुकदमा दर्ज

कानपुर- भले ही उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने जनता का दिल जीत कर उत्तर प्रदेश में पुनःसत्ता हासिल कर ली हो,परंतु भाजपा पार्षद अपनी धोखाधड़ी से बाज नहीं आ रहे हैं।कुछ ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां एक भाजपा पार्षद में कूट रचित दस्तावेजों के बल पर कल्याणपुर क्षेत्र की एक जमीन पर कब्जा कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विपिन मिश्रा और उसके पार्षद भाई ने एक फर्जी व्यक्ति को जिसका वास्तविक नाम रवि पटेल है,को दिव्यांश गोयल के रूप में प्रदर्शित कर ग्राम बारासिरोही की आराजी संख्या 783 की भूधारक सुशीला गोयल का उत्तराधिकारी बताते हुये एवं राजस्व प्रपत्र आर०सी०9 में प्रमाणित करते हुये फर्जी उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र बनवाया।तथा राजस्व खतौनी में फर्जी दिव्यांश गोयल को नाम भूमिधर अंकित कराकर राजस्व खतीनी तैयार कराकर कूटरचित दस्तावेज के रूप में राजस्व खतौनों तैयार कराकर कूटरचित दस्तावेज के रूप में राजस्व खतौनी तैयार करा लिया।इतना ही नहीं इनलोगो ने रवि पटेल पुत्र प्रहलाद पटेल निवासी 119 गुमरखेड़ी गांव तहसील सोनकक्ष जिला देवास मध्य प्रदेश को दिव्यांश गोयल पुत्र आर०एल० गोयल बताते हुये फर्जी आधार कार्ड, पैन शर्ड, वोटर कार्ड तैयार कराकर दिव्यांश गोयल को सुशीला गोयल का उत्तराधिकारी बताते हुये शुरू से ही धोखा देने की नियत से फर्जी कूटरचित उत्तराधिकार प्रमाण पत्र बनवाया जिससे ये सभी मिलकर सुशीला गोयल की संपत्ति आराजी संख्या 783 रकवा 1:0510 हे० भूमि को अनतिक व अवैधानिक रूप से हड़प सके।
इस सम्बंध में एक मुकद्दमा 156 (3) के अंतर्गत जिला न्यायालय में दाखिल किया गया जिस पर न्यायालय ने थाना कोतवाली से विवेचना कर अपनी रिपोर्ट देने का आदेश पारित किया,परंतु विपिन मिश्रा चाहता है उसकी जांच थाना कल्याणपुर करें क्योंकि विपिन मिश्रा प्रभारी कल्याणपुर के हमराही का खास है।जो उसके दम पर अपने मनमाफिक रिपोर्ट लगवा सकता है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More