2 साल के अंदर ही ग्राम पंचायत हिलगना में सीसी सडक़ों की हालत हुई खस्ताहाल

आदिवासी महिला सरपंच की दबंग व्यक्ति कर रहा सरपंची, मिलीभगत से हो रहा भ्रष्टाचार
ग्रामवासियों ने उठाई पंचायत में हुए निर्माण कार्यों की जांच की मांग

गुना। पंचायती राज व्यवस्था में इन दिनों जमकर घपले-घोटाले, भ्रष्टाचार, रिश्वत और कमशीन खोरी को देखकर ऐसा लगता है कि मानो इन सबकी बाढ़ सी आ गई हो। प्रदेश से लेकर गुना जिले की तमाम पंचायतों में ऐसे काले-कारनामे आपको कहीं भी देखने को मिल जाएंगे, ऐसी कोई भी पंचायत नही है जहां पाक साफ हो।

ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत हिलगना का सामने आया है जहां एक आदिवासी महिला शब्बो बाई की सरपंची एक दबंग व्यक्ति द्वारा की जा रही है जिसने पंचायत में भ्रष्टाचार मचा कर रख दिया। इसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं और सचिव, इंजीनियर तमाम निर्माण कार्यों में भारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं। उक्त पंचायत में हिलगना, गादेर, शाहपुर, हीरापुर और हिलगना चक आते हैं।

दरअसल हम बात कर रहे हैं ग्राम पंचायत हिलगना के गांव हिलगना चक की जिसमें करीब 350 वोटिंग हैं। यहां के निवासरत लोग मूलभूत सुख-सुविधाओं से बंछित हैं और लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा। रहवासियों ने बताया कि पंचायत द्वारा उनके मोहल्ले में जो सीसी सडक़ डाली थी वह दो साल के अंदर ही खस्ताहाल हो गई। 3-4 इंची सीसी होने से जगह-जगह दरख चुकी है और क्षतिग्रस्त होकर गड्ढों में तब्दील होने के साथ धूल में बदल चुकी हैं।

मंदिर से मुरारी अहिरवार के घर तक खस्ताहाल जो सडक़ बनाई हैं उसके दोनों ओर नाली नही होने से पानी घरों में भर रहा है। इससे स्पष्ट होता है कि टैक्नीकल इंजीनियर भी मौके पर नही पहुंचे और सरपंच-सचिव के भरोसे ही घर बैठकर सीसी सडक़ का भौतिक सत्यापन कर दिया। कुलमिलाकर पंचायत में कोई भी काम जनहित को ध्यान में रखकर नही किया जा रहा जिससे भविष्य में लोगों को उक्त निर्माण कार्यों का लाभ मिल सके और सब कुछ भगवान भरोसे चल रहा है।

बाउंड्रीबॉल के अभाव में स्कूल पर शराबियों का अड्डा

विकासखंड गुना के शासकीय प्राथमिक विद्यालय चक हिलगना स्कूल सांझ ढलते ही असामाजिक तत्वों और शराबियों का अड्डा बन जाता है। बाउंड्रीवाल नही होने से स्कूल की कोई तरक्की नही है। चारों ओर गंदगी मची हुई है। इसी तरह स्कूल के चारों ओर अतिक्रमण हो रहा है। रामसेवक साहू ने बताया कि उनकी कोई सुनवाई नही होती, गुण्डाराज चल रहा है यहां चोरी-चकारी होती रहती हैं और शराबियों का अड्डा है। सरपंच-सचिव से कई बार कहा कि स्कूल में मवेशी गंदगी करते हैं और उनके बच्चों के साथ घटना घटित हो सकती है फिर भी स्कूल को सुरक्षित नही किया गया।
महिला उपसरपंच ने कहा पंचायत में बैठकों की नही देते सूचना

उपसरंपच सुशीला पाल ने बताया कि उन्हें पंचायत में होने वाली ग्रामसभा और अन्य बैठकों में आज तक नही बुलाया गया और ना ही वे सूचना देते। इसी तरह रामपुरी बाई ने कहा कि नल-जल योजना के नाम पर पंचायत के कर्मचारी हर माह वसूली करते हैं। उनसे बगैर पर्ची के हर घर से 100-100 रूपये वसूलते है सरकारी योजनाओं का भी लाभ नही मिल रहा और ना ही उन्हें प्रधानमंत्री आवास मिला। पंचायत के निवासियों ने बताया कि पानी के लिए भी 5 दिन से लोग परेशान हैं चाहे जब ट्यूबवैल खराब हो जाता है। मोहल्ले में जो पाइप लाईन डाली गई है वह कोई काम की नही है उसका ठीक से संचालन नही किया जा रहा। इसी तरह हिलगना चक में अतिक्रमण की जैसे बाढ़ आ गई हो। पंचायत की शासकीय भूमि पर कोई भी कब्जा करके प्लॉट, मकान को बैंचने का काम धड़ल्ले से चल रहा है।
इनका कहना है
पंचायत में अगर जनहित के विकास कार्यों में इस तरह भ्रष्टाचार किया जा रहा है तो हम इस संबंध में निर्माण कार्यों की जांच करवा लेते हैं। दोषी पाए जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्यवाही करेंगे।
गौरव खरे, सीईओ जनपद पंचायत गुना

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More