कांग्रेस नेता ने लिखी योगी को चिट्ठी, कहा- श्रीराम के साथ बनाई जाए सीता की भी मूर्ति
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. करण सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में करण सिंह ने योगी आदित्यनाथ को सिर्फ भगवान राम की जगह उनकी मूर्ति सीता के साथ बनवाने का सुझाव दिया और कहा कि मेरा अनुरोध है कि राम और सीता दोनों की युगल मूर्ति बनाई जाए।
करण सिंह ने चिट्ठी में लिखा- पिछले सप्ताह मुझे सिमरिया जाने का अवसर प्राप्त हुआ, जहां मुरारी बापू की कथा भी चल रही थी और साहित्य सम्मेलन भी हो रहा था। जिसका मैंने उद्घाटन किया। यह मिथिला की भूमि थई और वहां मुझे एक विचार आया जिसका मैंने अपने भाषण में उल्लेख किया और उसी को इस पत्र के द्वारा आप तक पहुंचा रहा हूं।
इसके साथ ही करण ने कहा- राजा जनक की भूमि मिथिला सीता माता की भूमि मानी जाती है। यहीं सीता जी का प्राकट्य हुआ और यहीं उनका श्रीराम के साथ विवाह संपन्न हुआ। नियति देखें, विवाह के बाद अयोध्या बहू बनकर गईं लेकिन कुछ ही दिनों में श्रीराम के साथ उनको 14 वर्ष वनवास झेलना पड़ा।
Senior Congress leader Dr. Karan Singh writes to Chief Minister Yogi Adityanath, proposing a statue of Goddess Sita in addition to the planned Lord Ram statue in Ayodhya. pic.twitter.com/pq9TpcfaQo
— ANI UP (@ANINewsUP) December 13, 2018